हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस के ASI का शव लूनापानी में नाली से बरामद, जांच में जुटी पुलिस - पुलिसकर्मी की हत्या

लूनापानी में एक पुलिस कर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. मृतक दिल्ली पुलिस में एएसआई (ASI) के पद पर तैनात था देर रात दिल्ली से टैक्सी के माध्यम से लूनापानी के आसपास उतर गया था, जिसकी सूचना उसने अपने परिवार के लोगों को दे दी थी.

दिल्ली पुलिस के ASI का शव
फोटो

By

Published : Nov 30, 2020, 10:02 AM IST

मंडी/बल्ह: हिमाचल प्रदेश में मंडी जिला के बल्ह थाना क्षेत्र के लूनापानी में एक पुलिस कर्मी का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है. शव पानी से भरी नाली से बरामद किया गया है. मृतक की पहचान 54 वर्षीय हिरदाराम पुत्र माघुराम गांव लूनापानी बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है.

टैक्सी से पहुंचा था लूनापानी

मृतक दिल्ली पुलिस में एएसआई (ASI) के पद पर तैनात था देर रात दिल्ली से टैक्सी के माध्यम से लूनापानी के आसपास उतर गया था, जिसकी सूचना उसने अपने परिवार के लोगों को दे दी थी. उसे घर ले जाने के लिए परिवार के लोग लुनापानी पहुंच गए थे, लेकिन उन्हें मृतक हिरदाराम कहीं भी नहीं मिला. परिवार पूरी रात हिरदाराम को ढूंढता रहा.

नाली से मिला शव

अगली सुबह उसका शव नाली से बरामद हुआ. वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. मामले की पुष्टि डीएसपी मंडी अनिल पटियाल ने की है. उन्होंने कहा कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. रिपोर्ट के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल पाएगा. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details