मंडी: जिला के बल्ह क्षेत्र के गलमा पुल के समीप सोमवार को एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. मृतक की पहचान 27 वर्षीय जगदीश पुत्र मेहर चंद गांव धडवान नेर कसारला बल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है. वहीं, पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
पुलिस ने की जांच शुरू
जानकारी के अनुसार सोमवार दोपहर को स्थानीय ग्रामीणों व पुल निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने गलमा खड्ड किनारे एक युवक को मृत अवस्था में देखा तो उन्होंने स्थानीय पंचायत के उपप्रधान को सूचित किया और उपप्रधान ने बल्ह पुलिस को मामले की सूचना दी. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. युवक के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों के हवाले कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक गत रविवार से अपने घर से गायब था.