हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

MANDI: हरलोट के जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला 55 वर्षीय हरिचंद का शव - हरिचंद का शव संदिग्ध अवस्था में जंगल से बरामद

जिला मंडी के सरकाघाट थाना के अंतर्गत बीते रोज से लापता 55 वर्षीय हरिचंद का शव संदिग्ध अवस्था में हरलोट के जंगल से बरामद हुआ है. डीएसपी सरकाघाट कुलदीप भगवान ने मामले की पुष्टि की. (Dead body found in Harlot forest) (Dead body found in Sarkaghat forest)

Dead body found in Harlot forest
हरलोट के जंगल में संदिग्ध अवस्था में मिला शव

By

Published : Dec 14, 2022, 5:23 PM IST

मंडी:सरकाघाट थाना के अंतर्गत बीते रोज से लापता 55 वर्षीय हरिचंद का शव संदिग्ध अवस्था में जंगल से बरामद हुआ है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत बसंतपुर के रसैण गांव के हरिचंद बीते रोज सरकाघाट बाजार गए थे, लेकिन शाम होने तक हरिचंद घर नहीं पहुंचें. (Dead body found in Harlot forest) (Dead body found in Sarkaghat forest) (Dead body found in mandi)

वहीं, बुधवार सुबह एक राहगीर ने हरलोट के जंगल में अधेड़ उम्र के व्यक्ति के शव की सूचना स्थानीय लोगों को दी. स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्त की और परिजनों को इसकी सूचना दी. इसके उपरांत परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सरकाघाट भेज दिया है.

प्रथम दृष्टि में अंदेशा जताया जा रहा है कि पांव फिसलने से चोट लगने के कारण व्यक्ति की मौत हुई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के सही कारणों का पता चलेगा. बता दें कि हरिचंद दिहाड़ी मजदूरी का काम करता था. उसका एक बेटा और बहू है. उसकी पत्नी की मृत्यु कुछ वर्ष पहले ही हो चुकी है. वहीं, अब उसके घर पर बहु बेटा ही बचे हैं. डीएसपी सरकाघाट कुलदीप भगवान ने मामले की पुष्टि की.

ये भी पढ़ें:लाहौल-स्पीति: 7 दिसम्बर को लापता ट्रैकर सुरेश कुमार का शव मिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details