मंडी: लारजी डैम में शुक्रवार को एक शव मिला है. मामले की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शरीर पर किसी भी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
थाना प्रभारी ललित महंत ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए नेरचौक मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम के बाद शव को 72 घंटों तक शिनाख्त के लिए रखा जाएगा. यदि शिनाख्त के लिए कोई नहीं आता है तो फिर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.