मंडी: जिला के मंडी शहर के थनेहड़ा मुहल्ले में पुलिस ने एक घर से मृत व्यक्ति का शव बरामद किया. बताया जा रहा है कि आस-पास रहने वाले लोगों को घर के अंदर से बदबू आ रही थी. जिसके बाद पड़ोस के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घर में प्रवेश किया तो वहां एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था.
मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 60 वर्षीय अमरनाथ के रूप में हुई है. पुलिस को पड़ोसियों ने बताया कि मृतक अमरनाथ को उन्होंने आखिरी बार 21 मार्च को देखा था। वहीं पुलिस को यह भी बताया गया कि मृतक की पत्नी की कुछ साल पहले ही देहांत हो गया था और वह अपने घर पर अकेला ही रहता था.