सुंदरनगरः बीएसएल जलाशय से वीरवार को एक शव मिलने पर सनसनी फैल गई. बीते 6 मार्च को बीएसएल कालोनी पुलिस थाना में 40 वर्षीय संजीव कुमार बीबीएमबी कॉलोनी तहसील सुंदरनगर जिला मंडी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी. पुलिस द्वारा गुमशुदा व्यक्ति की तलाश की जा रही थी.
इसी दौरान वीरवार सुबह बीएसएल पुलिस थाना में किसी अज्ञात व्यक्ति ने बीएसएल जलाशय पर स्थित शीशमहल में एक शव होने की सूचना मिली. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने एएसआई महेंद्र सिंह के नेतृत्व में मौके पर पहुंच कर बीबीएमबी कर्मियों की सहायता से शव को जलाशय से बाहर निकाला गया.
जांच अधिकारी एएसआई महेंद्र सिंह ने शव की बरामदगी की सूचना गुमशुदा संजीव के परिवार को भी की गई. शव की शिनाख्त गुमशदा संजीव कुमार के रूप में परिजनों द्वारा की गई. पुलिस द्वारा शव को कब्जा में लेकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल हॉस्पिटल सुंदरनगर ले जाया गया.