मंडी: जिला मंडी के सुंदरनगर के बीएसएल जलाशय से शव मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा घटनाक्रम में बीएसएल जलाशय के बी-पॉइंट के नजदीक से पुलिस ने एक शव बरामद किया है. पुलिस ने शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह सुंदरनगर पुलिस को सूचना मिली कि बीएसएल जलाशय में बी-पॉइंट के नजदीक एक शव पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच बीबीएमबी कर्मियों की मदद से शव को बाहर निकाला. शव बहुत पुराना है, जिसकी वजह से शव पूरी तरह से सड़ चुका है. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में ले जांच शुरू कर दी है. बता दें कि अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है.