हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi News: मंडी में ब्यास नदी ने उगला तीसरा शव, नहीं हुई शिनाख्त, गली-सड़ी हालात में मिली डेड बॉडी

हिमाचल प्रदेश में बारिश और बाढ़ की भारी तबाही के बाद अब नदी नालों का जलस्तर कम होने लगा है. इसके साथ ही नदियों में डूबे लोगों के शव भी अब नदियों से बाहर आने लगे हैं. मंडी जिले में बाढ़ के बाद तीसरा शव ब्यास नदी ने उगला है. (Dead body found in Beas River in Mandi)

Dead body found in Beas River in Mandi.
मंडी में ब्यास नदी में मिला शव.

By

Published : Jul 22, 2023, 9:12 AM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश में हुई मूसलाधार बारिश के कारण नदी नाले उफान पर थे. जिसके चलते काफी संख्या में लोग लापता हुए. इस बीच मंडी जिले में बारिश ने काफी भारी तांडव मचाया था. बताया जा रहा है कि कई लोग ब्यास नदी में लापता हुए. अब जैसे ही पानी का स्तर नीचे जा रहा है, वैसे ही शव ब्यास नदी से बाहर आ रहे हैं. मंडी जिले में ब्यास नदी ने शुक्रवार को तीसरा शव उगला है.

पंहोड में मिला शव:मिली जानकारी के अनुसार पंडोह डैम और पंडोह बाजार के बीच एक शव बरामद हुआ है. स्योल मोड़ के नीचे ब्यास नदी के तट पर यह शव मिला. सूचना मिलते ही पंडोह पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस मौके पर जांच में जुट गई. हालंकि शव काफी गली-सड़ी हालत में मिला है, जिसके चलते अभी उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

शव की नहीं हुई शिनाख्त: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शव की लंबाई 5 फुट 7 इंच है. सीधे हाथ में काले रंग का ब्रेसलेट और उंगली में लोहे की अंगूठी पहनी हुई है. पुलिस ने अनुसार मृतक की उम्र 30 से 40 साल के बीच प्रतीत हो रही है. सदर एसएचओ सकीनी कपूर ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. अभी तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. आस-पास के सभी थानों को इस बाबत सूचना दे दी गई है.

कुल्लू से मंडी तक अभी तक 2 दर्जन से ज्यादा शव उगल चुकी है ब्यास: गौरतलब है कि बीते 9-10 जुलाई को ब्यास नदी में आई भयंकर बाढ़ के बाद ब्यास नदी कुल्लू से लेकर मंडी तक लगातार शव उगल रही है. जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिले में ब्यास नदी अभी तक दो दर्जन से अधिक शवों को नदी से बाहर तट पर निकाल चुकी है. जिनमें से 12 शवों की शिनाख्त हो गई है. वहीं, मंडी जिले में भी अब ब्यास नदी से तीसरा शव बरामद हुआ है. पहले मिले दो शवों की पहचान कर पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए हैं.

ये भी पढ़ें:Murder In Mandi: सिर पर डंडे के वार से बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट, आंगन में खून से लथपथ मिला शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details