हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी: नगर निगम चुनाव के लिए 22 मार्च से होंगे नामांकन, 27 को होगी नाम वापसी - Municipal Corporation Mandi Election nomination

नगर निगम मंडी के लिए सात अप्रैल को हाने वाले चुनाव के लिए 22 मार्च से 24 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि नामांकन का कार्य सुबह 11 से सायं 3 बजे तक किया जाएगा. 25 मार्च को सुबह 10 बजे से संबंधित एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी, जबकि 27 मार्च को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं.

मंडी हिमाचल प्रदेश
मंडी हिमाचल प्रदेश

By

Published : Mar 20, 2021, 6:25 PM IST

मंडी: नगर निगम मंडी के लिए सात अप्रैल को हाने वाले चुनाव के लिए 22 मार्च से 24 मार्च तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं. नामांकन पत्र संबंधित एसडीएम कार्यालय में दाखिल किए जाएंगे. नगर निगम मंडी के वार्ड नंबर 1 से 13 के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सदर के कार्यालय में नामांकन दाखिल किया जा सकता है. वहीं, वार्ड नंबर 14 व 15 के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम बल्ह कार्यालय में नामांकन दाखिल किए जा सकते हैं.

निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने दी जानकारी

निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि नामांकन का कार्य सुबह 11 से सायं 3 बजे तक किया जाएगा. 25 मार्च को सुबह 10 बजे से संबंधित एसडीएम कार्यालय में नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी, जबकि 27 मार्च को सायं 3 बजे तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं. इसके तुरंत बाद उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह जारी कर दिए जाएंगे.

पढ़ें: सुंदरनगर का नलवाड़ मेला दूसरी बार स्थगित, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया गया फैसला

ABOUT THE AUTHOR

...view details