मंडी:डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मंडी शहर के लोगों के लिए 3 करोड़ रुपये की लागत से यू ब्लॉक में पार्किंग व प्राथमिक पाठशाला भवन का निर्माण किया जाएगा. यू ब्लॉक में इस निर्माण कार्य के लिए 70 लाख रुपये की प्रथम किस्त स्वीकृत कर दी गई है.
ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर के नजदीक 20 बीघा भूमि पर अनाज मंडी भवन का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए वन विभाग से एनओसी सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. इसका शुभारंभ जल्द ही कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अनाज मंडी के बनने से मंडी शहर के थोक विक्रेताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा.