हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यू ब्लॉक में 3 करोड़ की लागत से बनेगी पार्किंग व प्राथमिक पाठशाला: डीसी मंडी - himachal hindi news

डीसी मंडी ने समीक्षा बैठक के दौरान बताया कि शहर के लोगों के लिए 3 करोड़ रुपये की लागत से यू ब्लॉक में पार्किंग व प्राथमिक पाठशाला भवन का निर्माण किया जाएगा. इस निर्माण कार्य के लिए 70 लाख रुपये की प्रथम किस्त स्वीकृत कर दी गई है.

DC Mandi review meeting
डीसी मंडी समीक्षा बैठक

By

Published : Nov 5, 2020, 9:59 AM IST

मंडी:डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मंडी शहर के लोगों के लिए 3 करोड़ रुपये की लागत से यू ब्लॉक में पार्किंग व प्राथमिक पाठशाला भवन का निर्माण किया जाएगा. यू ब्लॉक में इस निर्माण कार्य के लिए 70 लाख रुपये की प्रथम किस्त स्वीकृत कर दी गई है.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर के नजदीक 20 बीघा भूमि पर अनाज मंडी भवन का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा. इसके लिए वन विभाग से एनओसी सहित सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं. इसका शुभारंभ जल्द ही कर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस अनाज मंडी के बनने से मंडी शहर के थोक विक्रेताओं को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी और शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार आएगा.

डीसी मंडी की समीक्षा बैठक.

डीसी मंडी ने बताया कि संस्कृति सदन का 90 प्रतिशत काम पूरा कर लिया गया है और भवन में अतिरिक्त निर्माण कार्य के लिए 10 करोड़ रुपये की राशि भी मंजूर कर दी गई है. बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्रवण मांटा, जिला राजस्व अधिकारी राजीव सांख्यान सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें:लुहरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट को मिली केंद्र की मंजूरी, 1810 करोड़ रुपये का प्रस्ताव पारित

ABOUT THE AUTHOR

...view details