हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जन सुविधा पोर्टल और 'ई-रोजनामचा' के संचालन के लिए कार्यशाला का आयोजन, DC मंडी ने की अध्यक्षता - राजस्व कार्यों के सरलीकरण

मंडी जिला प्रशासन की ओर से राजस्व कार्यों के सरलीकरण व डिजिटलीकरण के लिए तैयार नवीन पोर्टल और सॉफ्टवेयर के बारे जिला में कार्यरत पटवारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने राजस्व विभाग के कामकाज व प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाने के लिए आधुनिक तकनीकी के सदुपयोग पर जोर दिया.

dc  mandi
dc mandi

By

Published : Aug 29, 2020, 10:47 PM IST

मंडी:जिला प्रशासन की ओर से राजस्व कार्यों के सरलीकरण व डिजिटलीकरण के लिए तैयार नवीन पोर्टल, सॉफ्टवेयर के बारे जिला में कार्यरत पटवारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने राजस्व विभाग के कामकाज व प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाने के लिए आधुनिक तकनीकी के सदुपयोग पर जोर दिया.

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला है, जहां ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिए शत प्रतिशत प्रमाण पत्र आनलाईन जारी किए गए हैं. कार्यशाला में राजस्व अधिकरियों को जन सुविधा पोर्टल के 'म्यूटेशन मॉडयूल' और 'ई-रोजनामचा' की को विस्तार से जानकारी दी गई.

कार्यशाला के बाद उन्होंने बताया कि जिला मंडी में पटवारियों को लैपटॉप व डोंगल उपलब्ध करवाए जा चुके हैं. पटवारी सारी सूचना तहसील, उपमंडल व जिला स्तर पर ऑनलाईन भेज सकेंगें. इसमें मुख्यतः भारी वर्षा, बाढ़ व दुर्घटना में हुए नुकसान व राहत प्रकरण, राजस्व सम्बन्धी केस व अन्य सभी मामलों की त्वरित सूचना मुख्यालय को ऑनलाईन ही भेजी जा सकेगी.

ई-रोजनामचा से पटवारियों का सारा काम अब ऑनलाईन

वहीं, ई-रोजनामचा सॉफ्टवेयर से जिला में पटवारियों का सारा काम अब ऑनलाईन हो गया है, जिससे राजस्व कार्यों के निष्पादन में सरलता, पारदर्शिता व समयबद्धता निश्चित होगी, साथ ही बहुस्तरीय निगरानी व्यवस्था प्रभावी होगी.

ये हैं म्यूटेशन मॉडयूल के फायदे

म्यूटेशन मॉडयूल से मंडी की जनता को ऑनलाईन इंतकाल, तस्दीक करवाने की सुविधा मिलेगी. कोई भी व्यक्ति mandijansuvidha-in/mutaion पर अपने किसी इंतकाल के लिए ऑनलाईन समय मांग सकता है. सम्बन्धित तहसीलदार व नायब तहसीलदार जैसे ही इंतकाल के लिए समय निर्धारित करेंगें, उसकी सूचना एसएमएस के जरिए आवेदनकर्ता व अन्य पक्षों को चली जाएगी.

अगर किसी कारण से राजस्व अधिकारी का दौरा रद्द होता है, तो इसकी सूचना भी एसएमएस के जरिए सभी पक्षों को खुद ही चली जाएगी. डीसी मंडी ने जिले की समस्त जनता से इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाने का आग्रह किया.

पढ़ें:'नई शिक्षा नीति को लागू करने के लिए किया जा रहा टास्क फोर्स का गठन, मांगे गए हैं सुझाव'

ABOUT THE AUTHOR

...view details