मंडी:जिला प्रशासन की ओर से राजस्व कार्यों के सरलीकरण व डिजिटलीकरण के लिए तैयार नवीन पोर्टल, सॉफ्टवेयर के बारे जिला में कार्यरत पटवारियों को प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने राजस्व विभाग के कामकाज व प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी बनाने के लिए आधुनिक तकनीकी के सदुपयोग पर जोर दिया.
डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि मंडी जिला प्रदेश का पहला ऐसा जिला है, जहां ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिए शत प्रतिशत प्रमाण पत्र आनलाईन जारी किए गए हैं. कार्यशाला में राजस्व अधिकरियों को जन सुविधा पोर्टल के 'म्यूटेशन मॉडयूल' और 'ई-रोजनामचा' की को विस्तार से जानकारी दी गई.
कार्यशाला के बाद उन्होंने बताया कि जिला मंडी में पटवारियों को लैपटॉप व डोंगल उपलब्ध करवाए जा चुके हैं. पटवारी सारी सूचना तहसील, उपमंडल व जिला स्तर पर ऑनलाईन भेज सकेंगें. इसमें मुख्यतः भारी वर्षा, बाढ़ व दुर्घटना में हुए नुकसान व राहत प्रकरण, राजस्व सम्बन्धी केस व अन्य सभी मामलों की त्वरित सूचना मुख्यालय को ऑनलाईन ही भेजी जा सकेगी.
ई-रोजनामचा से पटवारियों का सारा काम अब ऑनलाईन