हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

उपायुक्त ने सीएम घोषणाओं से जुड़े कार्यों का लिया जायजा, तय समय पर कार्यों को पूरा करने के निर्देश - घोषणाओं और शिलान्यास

मंडी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की घोषणाओं और शिलान्यास के कार्यों का जायजा लिया. घोषणाओं से जुड़े 127 और शिलान्यासों से संबंधित 106 मामलों पर चर्चा की गई

उपायुक्त ने सीएम घोषणाओं से जुड़े कार्यों का लिया जायजा

By

Published : Oct 15, 2019, 12:04 AM IST

मंडी: जिला के विकास कार्यों से जुड़ी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की घोषणाओं और शिलान्यासों के कार्यों की प्रगति की उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सभी कार्यों को तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए. उन्होंने सोमवार को डीआरडीए सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को सीएम घोषणाओं से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने के निर्देश दिए है.

वीडियो
बैठक में सीएम घोषणाओं से जुड़े 127 और शिलान्यासों से संबंधित 106 मामलों पर चर्चा की गई. उपायुक्त ने मुख्यमंत्री की घोषणाओं, शिलान्यास और भूमिपूजन से जुड़ी एक-एक परियोजना का विस्तार से ब्यौरा लिया. उपायुक्त ने सभी कार्यों की प्रगति की समीक्षा भी की. अधिकारियों से उनके विभाग से जुड़ी परियोजना में कितना काम हुआ है, क्या शेष है, परियोजनाओं को पूरा करने की समयावधि पूछी और काम में तेजी लाकर उन्हें तय समय में पूरा करने के निर्देश दिए. उपायुक्त ने कुछ परियोजनाओं के कार्यों को पूरा करने में पेश आ रही समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली और उनके निराकरण को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details