हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में 2 हफ्तों में संक्रमण दर में 15 फीसदी से ज्यादा की आई गिरावटः DC - Mandi latest news

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 15 मई के करीब जिला में संक्रमण की दर लगभग 30 प्रतिशत थी. मतलब हर 100 सैंपल के टेस्ट में 30 पॉजिटिव आ रहे थे. अब पिछले 2 हफ्तों में ये गिर कर 15 प्रतिशत से नीचे आ गई है और पिछले 2 दिनों में संक्रमण दर 13 फीसदी रही है. ये एक सुखद संकेत है.

decline-in-corona-infection-in-mandi
decline-in-corona-infection-in-mandi

By

Published : Jun 3, 2021, 10:54 PM IST

मंडीः प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने में मददगार रहा है. आंकड़ों के मुताबिक जिला में पिछले 2 हफ्तों में संक्रमण दर में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और करीब 3 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया की जिला वासियों ने कोरोना कर्फ्यू का ठीक से पालन और कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार किया है. इससे स्थिति में सुधार देखा जा रहा है.

उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 15 मई के करीब जिला में संक्रमण की दर लगभग 30 प्रतिशत थी. मतलब हर 100 सैंपल के टेस्ट में 30 पॉजिटिव आ रहे थे. अब पिछले 2 हफ्तों में ये गिर कर 15 प्रतिशत से नीचे आ गई है और पिछले 2 दिनों में संक्रमण दर 13 फीसदी रही है. ये एक सुखद संकेत है. इससे पता चल रहा है कि संक्रमण की रोकथाम होने से मामले और घट रहे हैं.

वीडियो.

कोविड प्रोटोकॉल के करें अनुरूप व्यवहार

उन्होंने कहा कि शादी के आयोजनों पर बंदिशें, धामों पर प्रतिबंध, लोगों की आवाजाही पर पाबंदियां, ऑफिस और बाजार बंद रखने जैसे कड़े फैसले संक्रमण की दर कम करने में कारगर रहे हैं. उन्होंने कहा कि पाबंदियां हमेशा के लिए नहीं रह सकतीं. ये धीरे-धीरे हटाई जा रही हैं. सरकार ने कुछ ढिलाई दी है, जिसे संभवतः आगे और बढ़ाया जाएगा. ऐसे में जरूरी है कि लोग अपनी जिम्मेदारी समझें और सावधानी न छोड़ें. कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार करते रहें ताकि संक्रमण के फिर से बढ़ने की खतरे को टाला जा सके.

वहीं, उपायुक्त ने कहा कि जिला में कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान भी सुचारू रूप से चल रहा है और अब तक जिला में 3 लाख 63 हजार से अधिक लोगों को डोज दी जा चुकी है.

ये भी पढ़ें:राहत! हिमाचल में कोरोना के नए मामलों के साथ मौत का आंकड़ा भी हुआ कम

ABOUT THE AUTHOR

...view details