मंडीः प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना कर्फ्यू लगाने का निर्णय कोरोना संक्रमण की चेन ब्रेक करने में मददगार रहा है. आंकड़ों के मुताबिक जिला में पिछले 2 हफ्तों में संक्रमण दर में 15 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है और करीब 3 हजार एक्टिव केस कम हुए हैं. उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया की जिला वासियों ने कोरोना कर्फ्यू का ठीक से पालन और कोविड प्रोटोकॉल के अनुरूप व्यवहार किया है. इससे स्थिति में सुधार देखा जा रहा है.
उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 15 मई के करीब जिला में संक्रमण की दर लगभग 30 प्रतिशत थी. मतलब हर 100 सैंपल के टेस्ट में 30 पॉजिटिव आ रहे थे. अब पिछले 2 हफ्तों में ये गिर कर 15 प्रतिशत से नीचे आ गई है और पिछले 2 दिनों में संक्रमण दर 13 फीसदी रही है. ये एक सुखद संकेत है. इससे पता चल रहा है कि संक्रमण की रोकथाम होने से मामले और घट रहे हैं.
कोविड प्रोटोकॉल के करें अनुरूप व्यवहार