मंडी: डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी जिलावासियों से जल जनित रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि बरसात में दूषित जल से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी है. साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रख कर काफी हद तक इन बीमारियों से बचा सकता है.
जल स्त्रोतों को साफ-सुथरा रखें
डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से जल स्त्रोतों को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने और अपने आस-पास के परिवेश में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपने घरों में पानी की टंकियों की समय-समय पर सफाई करने और अस्वच्छ पेयजल एवं खाद्य् पदार्थों के सेवन से बचने का आग्रह भी किया है. डीसी ने कहा कि जिला में संबंधित विभागों को सभी पेयजल योजनाओं और जल स्त्रोतों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं.
व्यक्तिगत स्वच्छता पर जोर