हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल-जनित रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता का रखें ध्यान: DC मंडी

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी जिलावासियों से जल जनित रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि बरसात में दूषित जल से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी है. साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रख कर काफी हद तक इन बीमारियों से बचा सकता है.

mandi
mandi

By

Published : Aug 23, 2020, 7:57 PM IST

मंडी: डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी जिलावासियों से जल जनित रोगों से बचाव के लिए स्वच्छता का विशेष ध्यान रखने का आग्रह किया है. डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि बरसात में दूषित जल से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है, इसलिए एहतियात बरतना बहुत जरूरी है. साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रख कर काफी हद तक इन बीमारियों से बचा सकता है.

जल स्त्रोतों को साफ-सुथरा रखें

डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों से जल स्त्रोतों को साफ-सुथरा रखने में सहयोग करने और अपने आस-पास के परिवेश में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपने घरों में पानी की टंकियों की समय-समय पर सफाई करने और अस्वच्छ पेयजल एवं खाद्य् पदार्थों के सेवन से बचने का आग्रह भी किया है. डीसी ने कहा कि जिला में संबंधित विभागों को सभी पेयजल योजनाओं और जल स्त्रोतों की सफाई के निर्देश दिए गए हैं.

व्यक्तिगत स्वच्छता पर जोर

डीसी मंडी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर हम व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें, हमेशा शौच के बाद साबुन से अच्छी तरह हाथ धोएं, खाने से पहले भी हाथ धोएं और ऐसे स्रोत से पानी न पिएं, जो अस्वच्छ हो, जहां तक संभव हो पीन के पानी को उबालने के बाद ही पिएं, तो जल जनित रोगों से बचाव आसान है.

दूषित जल अनेक बीमारियों की जड़

मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी डॉ. देवेंद्र शर्मा बताते हैं दूषित जल अनेक बीमारियों को जन्म देता है. दूषित जल पीने से पीलिया, टाइफाइड, डायरिया, बुखार, हैजा, हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां होने का खतरा अत्यधिक बढ़ जाता है. ऐसे किसी रोग की चपेट में आने पर तुरंत डॉक्टरी सलाह लें. उन्होंने कहा कि साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रख कर इन बीमारियों से बचा सकता है.

पढ़ें:यूं ही नहीं कहते हमीरपुर को एजुकेशन हब, यहां के इस शिक्षक को मिलेगा राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार

ABOUT THE AUTHOR

...view details