मंडी: उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि जिला में कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में पंचायती राज संस्थान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. पंचायत प्रधानों और सचिवों को कोरोना को लेकर संबंधित पंचायत में निगरानी अधिकारी बनाया गया है.
डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रशासन पंचायतों में कोराना वायरस से जुड़ी बचाव गतिविधियों में उनका सहयोग ले रहा है. इसके अलावा गांव में कोरोना से जुड़े लक्षणों वाले व्यक्तियों की पहचान करने, क्वारंटाइन आदेशों की पालना तय बनाने, गांव में आए नए व्यक्तियों की सूचना प्राप्त करने के साथ-साथ गांव में कर्फ्यू की सही तरीके से अनुपालना में उनकी मदद ली जा रही है.