हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC मंडी ने किया आयुष विभाग की लघु पुस्तिका का विमोचन, स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है उद्देश्य - हिमाचल प्रदेश हिंदी न्यूज

आयुष विभाग मंडी की स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत प्रकाशित पुस्तिका का डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने सोमवार को विमोचन किया. इस दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने कहा कि इस लघु पुस्तिका का प्रकाशन राष्ट्रीय आयुष मिशन के सौजन्य से किया गया. जिसके तहत स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

DC Mandi
DC Mandi

By

Published : Nov 23, 2020, 8:16 PM IST

मंडी: डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने सोमवार को आयुष विभाग मंडी की स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत प्रकाशित पुस्तिका का विमोचन किया. इस मौके पर एडीएम श्रवण मांटा और जिला आयुर्वेदिक अधिकारी गोविंद शर्मा उपस्थित रहे. इस दौरान जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने कहा कि इस लघु पुस्तिका का प्रकाशन राष्ट्रीय आयुष मिशन के सौजन्य से किया गया. जिसके तहत स्कूल के बच्चों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता पैदा करना और उन्हें स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. गोविंद राम शर्मा ने कहा कि जिला मंडी में स्कूल एडॉप्शन कार्यक्रम के तहत प्राइमरी स्कूल 574 और मिडल स्कूल 113 कुल 687 विद्यालय गोद लिए गए हैं. इन गोद लिए विद्यालयों में आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी हर महीने एक चयनित दिन विद्यालय में जाकर बच्चों को स्वास्थ्य संबंधित विषयों पर जानकारी देंगे, जोकि इस वर्ष कोविड-19 महामारी के कारण सुचारू रूप से नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि इस लघु पुस्तिका में दिनचर्या, ऋतुचर्या, संतुलित आहार, बच्चों की सामान्य बीमारियां, स्थानीय औषधिय पौधे, योगा व कोविड-19 प्रोटोकॉल, आयुष क्वथ आदि विषयों के बारे में बताया गया है.

वहीं, डीसी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि कोविड 19 महामारी के इस दौर में आयुर्वेद को जीवनशैली के तौर पर अपनाने की और अधिक जरूरत महसूस की जा रही है. ऐसे समय में राष्ट्रीय आयुष मिशन के सौजन्य से प्रकाशित यह पुस्तिका युवा पीढ़ी को बाल्यावस्था से ही आयुर्वेद को लेकर जानकारी बढ़ाने में मददगार होगी.

पढ़ें:जानिए क्या रहे हिमाचल कैबिनेट के बड़े फैसले, कोरोनाकाल में सरकार ने लिए कौन से बड़े निर्णय

पढ़ें:कुलदीप राठौर ने बताया जयराम सरकार को 'रोल बैक गवर्नमेंट', बोलेः CM नहीं ले रहे अपने विवेक से काम

ABOUT THE AUTHOR

...view details