हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

DC मंडी ने किया बैठक का आयोजन, सिंगल यूज प्लास्टिक पर अधिकारियों को दिए निर्देश - मंडी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरू दिशा- निर्देश जारी किए.

DC Mandi organizes meeting with officials
DC मंडी ने किया बैठक का आयोजन

By

Published : Dec 11, 2019, 12:00 PM IST

मंडी: उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने ग्रामीण विकास से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिए खंड विकास अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने सभी खंड विकास अधिकारियों (बीडीओ) को अपने क्षेत्र में पंचायतों में एकत्रित सिंगल यूज प्लास्टिक को नगर परिषद मंडी को भिजवाने की स्थायी व्यवस्था विकसित करने के निर्देश दिए.

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि नगर परिषद सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए 75 रुपए प्रति किलो के हिसाब से भुगतान करेगी. बैठक के दौरान उपायुक्त ने पंचायतों में टिकाऊ परिसंपत्तियों के निर्माण पर जोर दिया. उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें वर्तमान में जिले में चल रही सातवीं आर्थिक गणना 2019 में सहयोग करने को लेकर जागरूक करें.

वीडियो रिपोर्ट

बैठक के दौरान उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि प्रदेश भर में लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से 15 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत जिलाभर में जागरूकता कार्यक्रम आयेाजित किए जा रहे हैं. उपायुक्त ने सभी बीडीओ को इस अभियान के तहत अपने क्षेत्र में आयोजित गतिविधियों की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के आदेश जारी किए हैं.

ये भी पढ़ें: द्वापर युग से जुड़ा है ममलेश्वर मंदिर इतिहास, 5 हजार साल से जल रहा है अग्निकुंड

ABOUT THE AUTHOR

...view details