हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी में बारिश से हुए नुकसान की समीक्षा करने के लिए बैठक का आयोजन, ये रहेगा भविष्य का मास्टर प्लान - बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा

मंडी जिला में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की त्रैमासिक बैठक का डीसी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजन किया गया. बैठक के दौरान हाल ही में आई बाढ़ से हुए नुकसान की समीक्षा की गई और सभी विभागों को आपदा प्रबंधन योजनाएं तैयार करने के निर्देश दिए गए.

meeting on disaster management

By

Published : Aug 27, 2019, 6:37 PM IST

मंडी: प्रदेश भर में बिते दिनों हुई भारी बरसात के कारण काफी नुकसान हुआ है. इसी संदर्भ में मंडी जिला के डीसी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की त्रैमासिक बैठक का आयोजन किया गया. आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक के दौरान भारी बरसात की वजह से हुए जान-माल के नुकसान की समीक्षा की गई.

डीसी मंडी ऋग्‍वेद ठाकुर ने जिला में बरसात के दौरान अवरुद्ध सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर बहाल करने के अधिकारियों को निर्देश दिए. साथ ही डीसी मंड़ी ने बताया कि बरसात में जो सड़क मार्ग अवरूद्ध मार्गों में से अधिकतर मार्ग पुनः बहाल कर दिए गए तथा शेष कार्य युद्व स्तर पर किया जा रहा है.

वीडियो

डीसी मंड़ी ने बताया कि ब्यास नदी में आई बाढ़ की समीक्षा भी की गई और कहा कि भविष्य में बाढ़ जैसी स्थिती से निपटने के लिए अधिक कारगर कदम उठाए जायेंगे. साथ ही ऋग्वेद ठाकुर ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर विभाग की आपदा प्रबंधन योजनाएं तैयार की जाएं, जिससे जब भी मौसम विभाग येलो, औंरज व रैड चेतावनी जारी करता है तो सभी विभागाध्यक्ष अपने-अपने कार्य स्थल पर रहकर ही समस्या से अच्छी तरह निपट सके.

निजी अस्पताल ने गर्भवती को बताया HIV पॉजीटिव, IGMC में रिपोर्ट आई नेगेटिव, कोमा में महिला

ABOUT THE AUTHOR

...view details