सुंदनगर: निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशानुसार मंडी जिला के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋग्वेद ठाकुर ने शनिवार को जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थापित ईवीएम स्ट्रांग रूम का त्रैमासिक निरिक्षण किया. इस मौके पर एसडीएम सुंदरनगर राहुल चौहान, तहसीलदार हरीश शर्मा, चुनाव कानूनगो और अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
हर तीन महीने बाद होता हैनिरीक्षण
बता दें कि जवाहर लाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर में स्थापित ईवीएम स्ट्रांग रूम में मंडी जिला के चार विधानसभा क्षेत्र नाचन, करसोग, सुंदरनगर और सरकाघाट क्षेत्रों की ईवीएम को कड़े सुरक्षा पहरे में रखा गया है. जानकारी देते हुए डीसी मंडी ऋग्वेद सिंह ठाकुर ने कहा कि चुनाव के समय से अभी तक इंजीनियरिंग कॉलेज में ईवीएम रखे गए हैं और निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी को स्ट्रांग रूम का हर तीन महीने बाद निरिक्षण किया जाता है. जिला मंडी की शेष छह विधानसभा क्षेत्रों की ईवीएम मंडी कॉलेज में रखी गई हैं