मंडी: गृह मंत्रालय द्वारा जारी आज से सभी दुकानें खुली रखने के आदेश सोशल मीडिया में वायरल हो गए हैं. इससे व्यापारी भी असमंजस में है कि वह दुकान खोलें या नहीं. क्योंकि हिमाचल सरकार व स्थानीय प्रशासन ने इस सम्बंध में अभी तक कोई आदेश नहीं जारी किये हैं.
इस बीच आज से सभी दुकानें खुली रखने के गृह मंत्रालय के निर्देशों के संदर्भ में सोशल मीडिया पर वायरल पत्र को लेकर उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने साफ किया है कि मंडी ज़िला में आज यानि 25 अप्रैल को कर्फयू की वर्तमान में चल रही व्यवस्था (सुबह 10 से 1 बजे तक जिन्हें छूट दी गई है) ही लागू रहेगी. इसमें बदलाव को लेकर कोई भी जानकारी आज शाम तक सभी के साथ साझा की जाएगी.
व्यापार मंडल मंडी के प्रधान राजेश महिन्द्रू ने बताया कि हिमाचल सरकार व प्रशासन के आदेशों के अनुसार ही काम किया जाएगा. प्रशासन का अभी तक इस संबंध में कोई आदेश नहीं मिले हैं. डीसी मंडी से भी इस बारे चर्चा हुई है. उन्होंने सभी व्यापारी भाइयों से आग्रह किया है कि यथावत स्थिति के अनुसार ही काम करें. आगामी डीएम आदेश ही काम किया जाएगा. वहीं, डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि आज शाम तक इस संबंध में स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी.
बता दें MHA के निर्देशों को लेकर वायरल पत्र में MC एरिया में कुछ शर्तों के साथ सभी गैर जरूरी दुकानें खुली रखने की छूट दी गई है. जबकि कॉलेज, शॉपिंग मॉल बंद रखने को कहा है. पत्र के मुताबिक नॉन हॉटस्पॉट इलाके में ही ये दुकानें खोली जा सकेंगी. हालांकि इन दुकानों में सिर्फ 50 फीसदी स्टाफ ही काम कर सकेगा और इनमें सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें:कोविड-19 ट्रैकर: दो कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट आई निगेटिव, घटकर 15 हुई एक्टिव संक्रमितों की संख्या