हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी की बरस्वाण पंचायत प्रधान की सोलर लाइट घोटाले में अपील खारिज, निलंबन बरकरार - Barswan Panchayat

मंडी के बल्ह विकास खंड के अंतर्गत आने वाली पंचायत बरस्वाण की प्रधान को सोलर लाइट घोटाले में डीसी की अदालत से राहत नहीं  मिल पाई है. डीसी मंडी ने प्रधान की अपील को खारिज करते हुए उन्हें दोषी माना है.

DC Mandi convicted Barswan Panchayat pradhan

By

Published : Oct 6, 2019, 6:20 PM IST

मंडी: जिला मंडी के बल्ह विकास खंड के अंतर्गत आने वाली पंचायत बरस्वाण की प्रधान को सोलर लाइट घोटाले में राहत नहीं मिल पाई है. डीसी मंडी ने प्रधान की अपील को खारिज करते हुए उन्हें दोषी माना है और महिला प्रधान निर्मला देवी का निलंबन बरकरार रखा है.

इससे पहले पंचायत प्रधान निर्मला देवी को 22 जून को जिला पंचायत अधिकारी ने धारा 145 (1) (3) पंचायती राज अधिनियम के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए सोलर लाइट खरीद-फरोख्त मामले में दोषी पाए जाने पर निलंबित कर दिया था.

इस पर पंचायत प्रधान ने पंचायत अधिकारी के आदेशों को डीसी कार्यालय मंडी में चुनौती दी थी. करीब 4 महीने चली सुनवाई के बाद डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने प्रधान को दोषी ठहराया है और उनके निलंबन को जायज करार दिया है.

बता दें कि पंचायत प्रधान निर्मला देवी ने अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करके सरकारी एजेंसी से सोलर लाइट न खरीदकर सरकारी नियमों के विपरीत खुले बाजार से खरीद-फरोख्त कर लाइटों का वितरण कर दिया था. पंचायत के एक स्थानीय व्यक्ति कर्म सिंह ने मामले को उजागर करते हुए खंड विकास अधिकारी बल्ह से इसकी शिकायत की थी, जिस पर जांच के दौरान खरीद-फरोख्त में बड़ी अनियमितता पाई गई थी.

ये भी पढ़ें: बिना यातायात बाधित किये ट्रैफिक सुरंग से जोड़ी निर्माणाधीन टनल, भारत में पहली बार हुआ ऐसा

ABOUT THE AUTHOR

...view details