हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

31 केंद्रो में किया जाएगा टीकाकरण, स्लॉट बुकिंग करवाना अनिवार्य: उपायुक्त - स्लॉट बुकिंग करवाना अनिवार्य

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों का जिस दिन टीकाकरण किया जाएगा, उस दिन 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा. 18 से 44 साल आयु वर्ग के बहुत से लोगों ने कोविड पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है, लेकिन पंजीकरण के उपरांत स्लॉट बुकिंग करवाना अनिवार्य है.

vaccination
फोटो

By

Published : May 16, 2021, 12:53 PM IST

मंडी:प्रदेश में इन दिनों वैक्सीनेशन अभियान जोरों से चल रहा है. इसी कड़ी में जिला मंडी में 17 मई से 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी. पांच चरणों में जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों में सुबह 10 बजे से संध्या चार बजे तक लगाई जाएगी.

स्लॉट बुकिंग करवाना अनिवार्य

उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों का जिस दिन टीकाकरण किया जाएगा, उस दिन 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा. 18 से 44 साल आयु वर्ग के बहुत से लोगों ने कोविड पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवाया है, लेकिन पंजीकरण के उपरांत स्लॉट बुकिंग करवाना अनिवार्य है.

स्लॉट बुकिंग के बगैर कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन केंद्र पर नहीं आ सकता है. इसके लिए पोर्टल केवल 48 घंटे पहले खुलेगा यानि 17 मई के दिन की जाने वाली वैक्सीनेशन के लिए 15 मई को की जाएगी. स्लॉट बुकिंग करवाने के बाद लाभार्थी के मोबाइल पर एसएमएस आएगा, जिसमें वैक्सीन लगवाने की तिथि, समय और स्वास्थ्य केंद्र का नाम होगा.

चिन्हित 31 केंद्रो में किया जाएगा टीकाकरण

उपायुक्त ने बताया कि इन तिथियों को जिला के 31 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा. प्रत्येक केंद्र से एक दिन में केवल 100 लोगों को वैक्सीन प्रदान की जाएगी ताकि टीकाकरण केंद्र पर अनावश्यक भीड़ न जुटे और सामाजिक दूरी बनाई रखी जा सके. इस तरह 31 मई तक पांच दिनों में जिले में 18 से 44 आयु वर्ग के 15,490 व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज प्रदान की जायेगी, जबकि मंडी जिला में इस आयु वर्ग के लगभग 4 लाख 35 हजार व्यक्ति हैं. उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे बिना स्लॉट बुकिंग के वैक्सीनेशन केंद्रों पर न आएं.

इन केंद्रों पर होगा 17 मई को टीकाकरण

उपायुक्त ने बताया कि 17 मई को विजय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, मंडी के दो केंद्रों में, सिविल अस्पताल सुन्दरनगर, जोगिंदर नगर, सरकाघाट, धर्मपुर, संधोल, पधर, कटौला, नगवाई, बगस्याड़, गोहर, जंजैहली, करसोग, कोटली, पांगणा तथा लड़भड़ोल, लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज, नैरचौक, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चौक, बग्गी, चोलथरा, कनैड, समैला, चतौंड़ा, फतेहपुर, लेदा, झुंगी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बालीचौकी, डैहर, बलद्वाड़ा तथा रिवालसर सहित कुल 31 केंद्रो में टीकाकरण किया जायेगा.

ये भी पढ़ें- निर्माणाधीन मेकशिफ्ट अस्पताल के कार्यों का विधानसभा अध्यक्ष ने लिया जायजा, दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details