हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

डीसी मंडी ने सराही 'आपकी टोकरी' सेवा, घर द्वार मिलेगी सामान की डिलीवरी - apki tokri

काबिले गौर है कि लॉकडाउन-कर्फ्यू के चलते लोगों की सहुलियत के लिए प्रदेश सरकार का होम डिलीवरी सेवा को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर है. इसके दृष्टिगत मंडी जिला प्रशासन जरूरी सामान व दवाइयों की होम डिलीवरी सेवा को लगातार बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर व्यापार मंडल को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा लोग व व्यापारी वर्ग इस सुविधा से जुडकर ऑनलाईन व्यापारिक गतिविधियों को एक नई पहचान देने में सफल होंगे.

mandi latest news, मंडी लेटेस्ट न्यूज
डीसी मंडी ने सराही 'आपकी टोकरी' सेवा

By

Published : May 14, 2020, 2:08 PM IST

मंडी:उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने लोगों को घर द्वार पर आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 'आपकी टोकरी' होम डिलीवरी सेवा शुरू करने के लिए मंडी व्यापार मंडल के प्रयासों की सराहना की है. उन्होंने कहा कि वर्तमान परिस्थितियों के दृष्टिगत आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देने और लोगों को घर द्वार पर सुविधा मुहैया करवाने के लिए व्यापार का चुस्त दुरूस्त मॉडल तैयार करना समय की जरूरत है.

इस दिशा में मंडी व्यापार मंडल का प्रयास सराहनीय है. काबिले गौर है कि लॉकडाउन-कर्फ्यू के चलते लोगों की सहुलियत के लिए प्रदेश सरकार का होम डिलीवरी सेवा को प्रभावी बनाने पर विशेष जोर है. इसके दृष्टिगत मंडी जिला प्रशासन जरूरी सामान व दवाइयों की होम डिलीवरी सेवा को लगातार बेहतर बनाने के लिए काम कर रहा है.

वीडियो.

जिला के व्यापार मंडलों का भी इसमें भरपूर सहयोग रहा है. इसी कड़ी में जिला मंडी मुख्यालय पर स्थानीय व्यापार मंडल ने अपनी ओर से एक अभिनव पहल करते हुए 'आपकी टोकरी' सेवा शुरू की है. इसके तहत व्यापार मंडल ने लोगों को घर पर आवश्यक वस्तुओं के साथ-साथ अन्य वस्तुओं की खरीददारी की सुविधा प्रदान की है. लोग फोन या वैबसाइट के जरिए अपना ऑर्डर दे सकते हैं, जो उनके घरद्वार पर पहुंचाया जाएगा.

डीसी मंडी ने सराही 'आपकी टोकरी' सेवा

ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि व्यापार मंडल ने उन्हें अवगत करवाया है कि उनका प्रयास आने वाले दिनों में इस सुविधा के साथ अधिक से अधिक व्यापारियों को जोड़ने का रहेगा. उन्होंने कहा कि इससे यह सेवा अधिक प्रभावी बनेगी. डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर व्यापार मंडल को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि भविष्य में ज्यादा से ज्यादा लोग व व्यापारी वर्ग इस सुविधा से जुडकर ऑनलाईन व्यापारिक गतिविधियों को एक नई पहचान देने में सफल होंगे.

ये भी पढ़ें-सऊदी अरब में फंसा मंडी के धर्मपुर का कोरोना पॉजिटिव युवक, मांग रहा मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details