हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खलियार में जल्द तैयार होगा मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल, डीसी ने निर्माण कार्यों का लिया जायजा - mandi dc news

राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में 200 बिस्तरों का मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल तैयार किया जा रहा है. उपायुक्त ने चल रहे कार्यों की प्रगति का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कार्य की प्रगति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

DC inspects
फोटो

By

Published : May 11, 2021, 7:56 AM IST

Updated : May 11, 2021, 8:21 AM IST

मंडी: उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार में बन रहे 200 बिस्तरों के मेक शिफ्ट कोविड अस्पताल के कार्य की प्रगति का जायजा लिया. उन्होंने संबंधित निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से कार्य की प्रगति से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और इसे लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल, अतिरिक्त जिलादंडाधिकारी श्रवण मांटा और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा भी मौजूद रहे.

सीएम जयराम ने दिए थे निर्देश

बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने पिछले दिनों कोरोना से निपटने के प्रबंधों की समीक्षा के लिए जिला मंडी प्रवास के दौरान राधा स्वामी सत्संग ब्यास आश्रम खलियार के प्रबंधकों से वहां मेकशिफ्ट कोविड अस्पताल बनाने को लेकर चर्चा की थी. उसके बाद उन्होंने जिला प्रशासन को तुरंत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए थे.

उपायुक्त ने निर्माण कार्य प्रगति का लिया जायजा

उपायुक्त ने कहा कि अस्पताल के कार्य को 15 मई तक पूरा करने के लिए दिन रात काम चल रहा है. इस अस्पताल में हर बिस्तर पर सेंट्रल ऑक्सीजन सुविधा के जरिए ऑक्सीजन सप्लाई दी जाएगी. साथ ही भंगरोटू में कोरोना मरीजों के लिए बन रहा मेक शिफ्ट अस्पताल लगभग तैयार हो चुका है. निर्माण के अंतिम चरण में ऑक्सीजन स्पलाई को लेकर टेस्टिंग की जा रही है. मेडिकल टीम अस्पताल का निरीक्षण करेगी. उसके बाद आरंभ कर दिया जाएगा.

भंगरोटू मेक शिफ्ट अस्पताल लगभग तैयार

मेक शिफ्ट अस्पताल भंगरोटू में 90 ऑक्सीजन युक्त बिस्तरों की सुविधा होगी. इसमें सेंट्रल ऑक्सीजन सप्लाई की व्यवस्था रहेगी. यहां मरीजों के लिए आईसीयू सुविधा भी मुहैया होगी. इसके चालू होने से नेरचौक अस्पताल पर मरीजों की संख्या का दबाव कम होगा.

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट में मिला दूसरे देशों का साथ, विदेशों से शिमला पहुंचे ऑक्सीजन सिलेंडर व कंसंट्रेटर

Last Updated : May 11, 2021, 8:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details