हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडी की दसेहड़ा पंचायत पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप, विकास कार्यों में बरती जा रही अनियमितताएं - etv bharat

मंडी जिला की दसेहड़ा पंचायत सुर्खियों में, पदाधिकारियों पर लगे विकास कार्यों में अनियमितता व पैसों के लेन-देन में गड़बड़ी करने के आरोप.

गोटशैड (ओडी)

By

Published : Aug 10, 2019, 7:51 AM IST

मंडी: जिला के बल्ह विकास खंड की ग्राम पंचायत दसेहड़ा सुर्खियों में है. दसेहड़ा ग्राम पंचायत में जानबूझकर सालों तक विकास कार्यों को लटकाए जाने के आरोपों सामने आ रहे हैं. ताजा घटनाक्रम में ग्रामीणों ने दसेहड़ा पंचायत के पदाधिकारियों पर विकास कार्यों में अनियमितता और पैसों के लेन-देन में गड़बड़ी करने के गंभीर आरोप लगाए हैं.

शिकायतकर्ताओं का कहना है कि ग्राम पंचायत में किए जा रहे कार्यों में पंचायत झूठे बिल बनाकर लोगों को सरकार से मिलने वाली सहायता राशि को डकार रही है. इसको लेकर ग्राम पंचायत दसेहड़ा के घनेड़ा गांव के कर्म सिंह पुत्र महंत राम ने आरोप लगाया है कि उन्होंने पंचायत के माध्यम से अपनी गोटशैड (ओडी) का निर्माण करवाया है. जिसके निर्माण के लिए सरकार द्वारा 35 हजार रुपये मंजूर किए गए थे, लेकिन उनको पैसों का भुगतान नहीं किया गया है.

पंचायत के लोगों का कहना है कि पंचायत के कामों में गड़बड़ी के चलते लोग डीसी मंडी और बीडीओ बल्ह से पहले भी पंचायत में हो रही हेराफेरी की शकायत कर चुके हैं, लेकिन ग्राम पंचायत दसेहड़ा में कोई कार्रवाई नहीं हुई है. लोगों ने कहा है कि पंचायत के कामों को लेकर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए.

वहीं, ग्राम पंचायत दसेहड़ा के प्रधान लेखराम ने कहा कि पंचायत के ऊपर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं. मनेरगा के अंतर्गत किए जाने वाला भुगतान ऑनलाइन होने से उसमें पंचायत का कोई हस्तक्षेप नहीं होता है. अगर लोगों द्वारा लगाए गए आरोप गलत पाए जाते हैं तो दोषी लोगों पर मानहानि का केस किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details