मंडी: छोटी काशी मंडी में वीरवार को बाबा भूतनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं को 'माता नैना देवी' बिलासपुर के दर्शन हुए. बाबा भूतनाथ मंदिर में शिवलिंग पर चढ़े घृत कंबल में 19वें दिन पूजा अर्चना के साथ बिलासपुर की 'नैना देवी माता' के रूप में श्रृंगार किया गया और भोले बाबा का नया स्वरूप देखने को मिला.
परंपरा के अनुसार मंदिर में तारारात्रि के बाद पहले दिन त्रयम्बकेश्वर महादेव, दूसरे दिन नीलकंठ महादेव, तीसरे दिन बिलकेश्वर महादेव, चौथे दिन बिजली महादेव, पांचवें दिन गोपेश्वर महादेव, छठें दिन काल भैरव, सातवें दिन नागेश्वर महादेव, आठवें दिन भीमाकाली माता, नौंवे दिन उज्जैन के महाकाल, दसवां माता अधिष्ठात्री मायादेवी भगवती सती, ग्यारवें दिन लाल भैरव, बारहवें दिन राधाकृष्ण जी, तेरहवें दिन घेला सोमनाथ राजकोट गुजरात, चौदहवें दिन माता काली कोलकाता, पंद्रहवें दिन मां चिंतपूर्णी, सोलहवें दिन कलकत्ता के बाबा भूतनाथ हावड़ा, सत्रहवें दिन ओंमकार 18वें दिन ब्रजेश्वरी मां और 19वें दिन नैना देवी माता का रूप उकेरा गया.