करसोग:प्रदेश में बारिश न (No rain in Mandi) होने की वजय से बनी सूखे की स्थिति से फसलों को भारी नुकसान हो रहा है. जिला मंडी में बारिश न होने से अब तक 3,046 हेक्टेयर में फैली फसलों को नुकसान हुआ है. कृषि विभाग ने रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी है. रबी सीजन में करसोग सहित 10 ब्लॉकों में 74,100 हेक्टेयर पर गेहूं, जौ, चना सहित आलू और सब्जियों की बिजाई की गई है. इसमें सूखे से 3,046 हेक्टेयर में फैली फसलों को नुकसान हुआ है. जिसमें 2,445 हेक्टेयर में फसलों को 33 फीसदी से कम और 600 हेक्टेयर में फसलों को 33 फीसदी से अधिक का नुकसान (Damage to crops in Mandi) पहुंचा है. जिसका असर उत्पादन पर पड़ सकता है.
कृषि विभाग ने रबी सीजन (Rabi season crops in Himachal) में अनुमानित 1326 मीट्रिक टन पैदावार लक्ष्य रखा था. लेकिन पिछले करीब डेढ़ महीने से बारिश न होने की वजह से 401 मीट्रिक टन गुणवत्ता उत्पादन प्रभावित हुआ है. ऐसे में सूखे से किसानों की मुश्किलें और बढ़ गई है. करसोग सहित जिला में किसानों ने बैंकों से लोन लेकर बीज खरीदने पर लाखों रुपए खर्च किए हैं, लेकिन फसलें मुरझा जाने से किसानों को कृषि पैदावार लेने पर आई लागत निकलना भी मुश्किल हो गया है.
ऐसे में नुकसान की भरपाई को लेकर परेशान किसानों की नजर सरकार पर टिकी हैं. उधर मौसम विभाग ने 13 और 14 अप्रैल को बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक बुधवार को मैदानी क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर बारिश और बिजली गर्जन के साथ छींटे पड़ सकते है. जबकि मध्यम ऊंचाई और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और बिजली गर्जन के साथ छींटे पड़ने की संभावना जताई गई है.