हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विपरीत परिस्थितियों में नहीं छोड़ा साहस, बर्फ में 8KM पैदल चलकर डालिमा ने नौनिहालों को पिलाई पोलियो ड्रॉप्स - दो बूंद जिंदगी की

कई जगहों में बर्फ के बीच पैदल चलकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अभियान को सफल बनाया. सीएचसी गाड़ागुशैणी के तहत हेल्थ सब सेंटर खुनाची में तीन फुट बर्फ के बीच करीब आठ किलोमीटर पैदल चलकर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता डालिमा कुमारी ने नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई.

dalima walked 8kms on snow
dalima walked 8kms on snow

By

Published : Jan 19, 2020, 10:37 PM IST

मंडी : जिला में भारी बर्फबारी के बीच स्वास्थ्य विभाग ने सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत 96.4 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया. कई जगहों में बर्फ के बीच पैदल चलकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने अभियान को सफल बनाया.

मंडी व कुल्लू जिला की सीमा पर सीएचसी गाड़ागुशैणी के तहत हेल्थ सब सेंटर खुनाची में तीन फुट बर्फ के बीच करीब आठ किलोमीटर पैदल चलकर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता डालिमा कुमारी ने नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई. डालिमा के इस साहस की बेहद प्रशंसा की जा रही है. सोशल मीडिया में भी डालिमा का यह प्रयास खूब सराहा जा रहा है.

8 किलोमीटर बर्फ में चलकर पोलिया पिलाने खुनाची पहुंची डालिमा

डालिमा ने करीब 188 बच्चों को बर्फ में पैदल चलकर पोलियो ड्रॉप्स पिलाई. बता दें कि हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद ऊपरी इलाकों में अभी भी कई फुट बर्फ है. जबकि कई जगहों पर सड़कें भी ठप है. सघन पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को मंडी जिला में 0 से 5 वर्ष आयु वर्ग के 75 हजार 975 बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया था. जिसमें से 73420 नौनिहालों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाई गई.

हेल्थ सब सेंटर खुनाची में पोलियो ड्राप्स पिलाती डालिमा

इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीवानन्द चौहान ने बताया कि जिला में पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 1103 बूथ स्थापित किए गए थे. बस स्टैण्ड, झुग्गी झोपड़ी, ठेकेदार के पास, भवन निर्माण स्थल पर काम करने वाले मजदूरों की सुविधा के लिए 10 ट्रांजिट पोलियो बूथ लगाए गए थे.

जिले भर में 73420 बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवा

इस अभियान की सफलता के लिए जिला भर में विभिन्न टीमों में 4416 सदस्य 220 पर्यवेक्षकों की देखरेख में रविवार को प्रातः 9 बजे से 4 बजे तक बूथों पर पोलियो उन्मूलन की दवा पिलाई गई. उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो टीम के सदस्य 20 व 21 जनवरी को घर-घर जाकर अभियान में छूटे हुए बच्चों को यह दवा पिलाएंगे. चौहान ने कहा कि बर्फ के बीच स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य संस्थानों में पहुंचकर पोलियो ड्रॉप्स पिलाई है. उन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी इस अभियान को सफल बनाने वाले सभी कर्मचारियों की सराहना की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details