मंडी: 15 वर्षों के बाद बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा का छोटी काशी मंडी में आगमन हुआ है. आज दलाई लामा मंडी पहुंचे हैं और यहीं पर रात्रि ठहराव कर रहे हैं. दलाई लामा किसी समारोह में शामिल होने के लिए पर्यटन नगरी मनाली जा रहे हैं.
शुक्रवार सुबह दलाई लामा धर्मशाला से मनाली के लिए निकले हैं और रात्रि ठहराव के लिए मंडी को चुना है. इससे पहले दलाई लामा 15 वर्ष पूर्व मंडी आए थे और यहां रुके थे. हालांकि बीच में दलाई लामा का मंडी जिला के रिवालसर में भी आना हुआ, लेकिन मंडी वह नहीं आ सके थे.
मंडी पहुंचे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा. मंडी पहुंचने पर बौद्ध अनुयायियों और स्थानीय लोगों ने दलाई लामा का भव्य स्वागत किया. दलाई लामा होटल राजमहल में रुके हैं और सुरक्षा कारणों के चलते उनसे किसी को नहीं मिलने दिया जा रहा. होटल राजमहल के चारों ओर पुलिस ने पहरा कड़ा कर दिया है.
रात को दलाईलामा यहीं रूकेंगे और कल सुबह शनिवार को मनाली के लिए रवाना होंगे. तिबेतियन लोकल असेम्बली के अध्यक्ष नावंग धुंडप ने बताया कि 15 वर्षों के बाद दलाईलामा का मंडी आगमन हुआ है और यह सभी के लिए हर्ष का विषय है.
उन्होंने कहा कि दलाईलामा के दर्शनों का सभी को सौभाग्य प्राप्त हुआ जिससे बढ़कर और कुछ नहीं हो सकता. उन्होंने तिब्बतियों को भारत में शरण देने के लिए केंद्र सरकार और यहां की जनता का आभार भी जताया.