हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टिकरु गांव में सिलेंडर में लगी आग, रसोई घर में रखा सामान जलकर खाक - पटवारी-कानूनगो ने लिया घटनास्थल का जायजा

जोगिंदरनगर उप मंडल के टिकरु गांव में एक रिहायशी मकान की रसोई में रखे एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई. रसोई में चारों ओर फैली आग और धुआं आग पर जल्द काबू पाने के लिए बाधा बना रहा. दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

Cylinder fire in Tikuru village Jogindernagar
टिकरु गांव में सिलेंडर में लगी आग

By

Published : Feb 8, 2021, 10:16 PM IST

जोगिंदरनगरः जिला मंडी के जोगिंदरनगर उप मंडल के टिकरु गांव में एक रिहायशी मकान की रसोई में रखे एलपीजी सिलेंडर में आग लग गई. आग बुझाने के लिए स्थानीय लोग दौड़े, लेकिन रसोई में चारों ओर फैली आग और धुआं आग पर जल्द काबू पाने के लिए बाधा बना रहा.

बीपीएल सूची में शामिल है परिवार

आग की इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर 20 मिनट में पहुंची और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस परिवार में 5 सदस्य हैं. पीड़ित परिवार बीपीएल सूची में शामिल है.

गैस सिलेंडर में अचानक लगी आग

आग की यह घटना सोमवार शाम की है. रसोई घर में मौजूद महिला प्रोमिला के अनुसार गैस सिलेंडर में अचानक आग लग गई. इससे पूरी रसोई कुछ ही पल में आग की चपेट में आ गई. आग की इस घटना में रसोई में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. इससे परिवार का बड़ा नुकसान हुआ है.

अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू

अग्निशमन विभाग जोगिंदर नगर प्रभारी शेर सिंह सकलानी ने बताया कि जोगिंदरनगर के टिकरु गांव में एक रिहायशी मकान में घरेलू गैस सिलेंडर में आग लगने की सूचना मिली थी. उन्होंने कहा कि दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया.

पटवारी-कानूनगो ने लिया घटनास्थल का जायजा

टिकरु के पटवारी उमा देवी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान की आंकलन रिपोर्ट तैयार कर ली है. आग की घटना के बाद एसडीएम जोगिंदरनगर अमित मेहरा और कानूनगो रामपाल ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर परिस्थिति का जायजा लिया.

पीड़ित परिवार को 10 हजार की फौरी राहत

प्रशासन ने फौरी राहत के तौर पर पीड़ित परिवार को तिरपाल और 10 हजार राहत राशि प्रदान की है. स्थानीय प्रशासन ने पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करने की बात कही है.

ये भी पढ़ें:ये है देवभूमि की 5 जीवनदायिनी नदियां, कुछ इस तरह से हिमाचल में तय करती है अपना सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details