मंडी: राष्ट्रीय वर्चुअल साइकिलिंग प्रतियोगिता 2021 का खिताब अपने नाम करने वाले मंडी शहर के जसप्रीत पॉल ने साइकिलिंग में एक और रिकॉर्ड बनाया है. इस बार जसप्रीत ने कमरूघाटी के अयाध्य देव बड़ादेव कमरूनाग के मंदिर तक का सफर साइकिल पर अकेले ही तय किया है. यह मंदिर 10 हजार फीट से अधिक की ऊंचाई पर स्थित है. हालांकि जसप्रीत पॉल इससे पहले भी इस मंदिर तक साइकिल से जा चुके हैं, लेकिन उस वक्त उन्होंने यह राइड अपने एक अन्य साथी अभिषेक के साथ नवंबर 2020 में की थी. जिस स्थान पर मंदिर मौजूद है वहां पर साइकिल के माध्यम से अकेले सफर तय करना काफी मुश्किल भरा है.
अकेले तय किया 104 KM का सफर:जसप्रीत पॉल ने यह यात्रा बीते रविवार यानी 19 नवंबर को सुबह सवा 6 बजे मंडी शहर से शुरू की. पक्की सड़क पर सफर तय करने के बाद कच्ची सड़क और खड़े पहाड़ जैसी चुनौतियों को पार करते हुए जसप्रीत शाम 4 बजे देव कमरूनाग के दरबार पहुंचे. वे अपनी साइकिल को झील किनारे तक ले गए. जबकि ये स्थान सड़क से करीब 1 किमी दूर है. जसप्रीत ने मंडी से कमरूनाग और वापस मंडी आने तक 104 किमी का सफर तय किया. इस दौरान उन्होंने 10,498 फीट का एलिवेशन गेन किया. जसप्रीत ने बताया कि सड़क की हालत ठीक न होने के कारण उन्हें काफी ज्यादा चुनौतियों का सामना करना पड़ा, लेकिन जो चैलेंज उन्होंने खुद से लिया था उसे पूरा करने की खुशी है.
पहाड़ों पर की 21 हजार KM साइकलिंग: पेशे से फोटोग्राफर जसप्रीत पॉल ने लॉकडाउन के दौरान साइकिलिंग शुरू की थी. उसके बाद जसप्रीत को साइक्लिंग का क्रेज कुछ ऐसा चढ़ा कि ये अभी तक पहाड़ों पर 21 हजार किमी की साइक्लिंग करते हुए 3 लाख 70 हजार मीटर एलिवेशन गेन कर चुके हैं. जसप्रीत का मानना है कि जैसे यूरोपीय देशों में साइकिल को ज्यादा से ज्यादा तरजीह दी जा रही है उसी तरह से हमारे देश में भी इसे अधिक से अधिक तवज्जो दी जानी चाहिए.