मंडी: हिमाचल प्रदेश में मंडी शहर के निवासी जसप्रीत पॉल हमेशा ही साइकिलिंग में नए आयाम स्थापित करते हैं और इस बार साइकिलिंग में एक ओर नई उपलब्धि हासिल की है. जसप्रीत पॉल ने साढ़े 13 घंटों में मुश्किल रास्तों से होते हुए 171 किलोमीटर का सफर साइकिल से पूरा किया है. बीते रविवार को जसप्रीत पॉल अपने एक ओर साथी हर्ष के साथ मंडी शहर से सुबह साढ़े 5 बजे साइकिल पर अपनी मंजिल की ओर निकले. मंडी से पंडोह, थलौट और थाची होते हुए शाम 5 बजे जसप्रीत पॉल और हर्ष 10 हजार फीट उंचाई पर स्थापित देवता शैटीनाग मंदिर पहुंचे. यह मंदिर मंडी जिले के सराज विधानसभा क्षेत्र के अति दुर्गम स्थान पर मौजूद है. साइकिलिंग के माध्यम से देवता शैटीनाग मंदिर तक पहुंचने के लिए उन्होंने 6 हजार मीटर एलिवेशन गेन किया, जिससे ये राइड और ज्यादा खास बन जाती है.
'साइकिलिंग के माध्यम से ग्रीन हिमाचल का संदेश':इसके बाद यहां से जसप्रीत और हर्ष, च्यूणी चेत, थुनाग और चैलचौक होते हुए रात करीब साढ़े 11 बजे वापस मंडी शहर पहुंचे, जहां से उन्होंने अपनी ये चुनौतीपूर्ण यात्रा शुरू की थी. यह पूरी राइड 171.40 किलोमीटर की रही, जिसे साढ़े 18 घंटों में इन दोनों ने पूरा किया, जिसमें साढ़े 13 घंटें उन्होंने साइकिलिंग की है. जसप्रीत पॉल ने बताया कि उन्हें साइकिल से यह राइड करके बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. उन्होंने कहा कि एक दिन में इतना अधिक एलिवेशन गेन करके इस यात्रा को साइकिल से पूरा करना किसी बड़ी चुनौती के समान था. हिमाचल सरकार ग्रीन स्टेट बनाना चाहती है जोंकि तभी संभव होगा जब अगर प्रदेश के लोग भी इसमें भागीदार बने और धुंआ रहित वाहनों का इस्तेमाल ज्यादा करें. जसप्रीत ने बताया कि वह अब ऐसे स्थानों पर जाना चाहते हैं जहां साइकिल के जरीए आज तक कोई नहीं गया हो.