मंडीः गोहर क्षेत्र के एक गांव में एक अज्ञात युवक ने एक युवती के फेसबुक एकाउंट में अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर युवती को परेशान करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में युवती के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.
पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर इसे साइबर सेल मंडी के सुपुर्द कर दिया है. एसएचओ गोहर सूरम सिंह ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की युवती को अज्ञात युवक पिछले कई दिनों से तंग कर रहा था. युवक ने युवती के फेसबुक एकाउंट में कोई अश्लील तस्वीर पोस्ट कर, जिससे युवती मानसिक तौर पर परेशान हो गई थी.