हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवती के सोशल मीडिया पर अज्ञात युवक ने डाली अश्लील पोस्ट, जांच में जुटी पुलिस - युवती का फेसबुक एकाउंट हैक

गोहर क्षेत्र के एक गांव में एक अज्ञात युवक ने एक युवती के फेसबुक एकाउंट में अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर युवती को परेशान करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में युवती के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर इसे साइबर सेल मंडी के सुपुर्द कर दिया है.

cyber crime news mandi
युवती के सोशल मीडिया पर अज्ञात युवक ने डाली अश्लील पोस्ट

By

Published : Mar 13, 2020, 6:16 PM IST

मंडीः गोहर क्षेत्र के एक गांव में एक अज्ञात युवक ने एक युवती के फेसबुक एकाउंट में अश्लील तस्वीरें पोस्ट कर युवती को परेशान करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में युवती के पिता ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है.

पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज कर इसे साइबर सेल मंडी के सुपुर्द कर दिया है. एसएचओ गोहर सूरम सिंह ने मामला दर्ज करने की पुष्टि की है. जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक गांव की युवती को अज्ञात युवक पिछले कई दिनों से तंग कर रहा था. युवक ने युवती के फेसबुक एकाउंट में कोई अश्लील तस्वीर पोस्ट कर, जिससे युवती मानसिक तौर पर परेशान हो गई थी.

वीडियो.

युवती ने इस संबंध में परिजनों को बताया तो परिजनों ने तुरंत गोहर पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवा दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. उधर एक अन्य मामले में एक युवती ने पुलिस थाना गोहर में शिकायत दर्ज की है कि उसे और उसके परिवार वालों को कोई अज्ञात व्यक्ति अलग-अलग नंबरों से फोन कर डरा धमका रहा है.

पुलिस ने युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है. एसएचओ सूरम सिंह ने बताया कि पुलिस छानबीन कर रही है तथा दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.

ये भी पढ़ें:फर्जी डिग्री मामले में जांच शुरू करवाने पर पूर्व सीएम शांता कुमार ने CM जयराम को दी बधाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details