मंडी: 12 से 18 मार्च तक मनाए जाने वाले मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में छह सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है. 12 मार्च की पहली सांस्कृतिक संध्या जहां हिमाचली कलाकारों के नाम रही. वहीं, 13 मार्च की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक कुमार साहिल, पंजाबी स्टार गायक गुरनाम भुल्लर ने अपनी गायकी से धमाल मचाया.
पंजाबी स्टार के गानों पर झूमे युवा
दूसरी सांस्कृतिक संध्या में न्यायाधीश उच्च न्यायालय योगेश्वर ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उनकी धर्म पत्नी भी मौजूद रहीं. दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी स्टार गायक गुरनाम भुल्लर ने डायमंड दी झांझर, तेरे नाल मैं जचदी, आदि गाने गाकर सभी का मन मोह लिया. पंजाबी स्टार गायक गुरनाम भुल्लर के गानों पर युवा भी खूब झूमे.
नाटी किंग अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगे