हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिवरात्रि महोत्सव: सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी गायक ने अपनी गायकी का बिखेरा जादू, जमकर थिरके युवा - पंजाबी स्टार गायक गुरनाम भुल्लर

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी स्टार गायक गुरनाम भुल्लर ने डायमंड दी झांझर, तेरे नाल मैं जचदी, आदि गाने गाकर सभी का मन मोह लिया. पंजाबी स्टार गायक गुरनाम भुल्लर के गानों पर युवा भी खूब झूमे.

सांस्कृतिक संध्या में गायक गुरनाम भुल्लर
सांस्कृतिक संध्या में गायक गुरनाम भुल्लर

By

Published : Mar 14, 2021, 7:48 AM IST

Updated : Mar 14, 2021, 1:57 PM IST

मंडी: 12 से 18 मार्च तक मनाए जाने वाले मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में छह सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जा रहा है. 12 मार्च की पहली सांस्कृतिक संध्या जहां हिमाचली कलाकारों के नाम रही. वहीं, 13 मार्च की दूसरी सांस्कृतिक संध्या में हिमाचली गायक कुमार साहिल, पंजाबी स्टार गायक गुरनाम भुल्लर ने अपनी गायकी से धमाल मचाया.

वीडियो

पंजाबी स्टार के गानों पर झूमे युवा

दूसरी सांस्कृतिक संध्या में न्यायाधीश उच्च न्यायालय योगेश्वर ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस मौके पर उनकी धर्म पत्नी भी मौजूद रहीं. दूसरी सांस्कृतिक संध्या में पंजाबी स्टार गायक गुरनाम भुल्लर ने डायमंड दी झांझर, तेरे नाल मैं जचदी, आदि गाने गाकर सभी का मन मोह लिया. पंजाबी स्टार गायक गुरनाम भुल्लर के गानों पर युवा भी खूब झूमे.

सांस्कृतिक संध्या में पहुंचे दर्शक

नाटी किंग अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगे

वहीं, तृतीय सांस्कृतिक संध्या में रविवार अनुज शर्मा और नाटी किंग कुलदीप शर्मा अपनी गायकी का जादू बिखेरेंगे.

सांस्कृतिक संध्या में गायक गुरनाम भुल्लर

सीएम ने अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का किया शुभारंभ

बता दें कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि मेले का शुभारंभ शुक्रवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने किया. वहीं, राज देवता माधव राय की अगुवाई में पहली जलेब निकाली गई. इस जलेब में चुनिंदा देवी-देवताओं ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें-मंडी शिवरात्रि का CM जयराम ने किया शुभारंभ, देव ध्वनियों की गूंज उठी छोटी काशी

ये भी पढ़ें-रात साढ़े 11 से सवा 12 बजे तक ऑनलाइन जमा नहीं होंगे बिल, ये है वजह

Last Updated : Mar 14, 2021, 1:57 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details