सूरजमणि की शहनाई से नलवाड़ मेले का आगाज, पंजाबी गायक दिलप्रीत ढिल्लो ने जीता सभी का दिल - पंजाबी स्टार गायक दिलप्रीत ढिल्लो
राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी स्टार गायक दिलप्रीत ढिल्लो के धमाकेदार पंजाबी गीतों के नाम रही. दिलप्रीत ढिल्लो ने एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर पंडाल में मौजूद लोगों खूब मनोरंजन किया.
दिलप्रीत ढिल्लो
मंडी: राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी स्टार गायक दिलप्रीत ढिल्लो के धमाकेदार पंजाबी गीतों के नाम रही. दिलप्रीत ढिल्लो ने एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर पंडाल में मौजूद लोगों खूब मनोरंजन किया. सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शुभाजित मलिक चौधरी जीएम एनटीपीसी और वरिष्ठ अतिथि चीफ इंजीनियर बीबीएमबी सुंदरनगर गुलाब सिंह नरवाल ने शिरकत की.
कार्यक्रम में टीवी रियलिटी शो सारेगामापा फेम सुनील कुमार और बिलासपुर के वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल ने सांस्कृतिक संध्या में रंग जमाया. नलवाड़ मेला की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में आखिरी प्रस्तुति देने आए गायक दिलप्रीत ढिल्लो ने अपने सुपरहिट गाने पिक्का, तेरे वीच मैं बोलदा, यारां दा ग्रुप, पावें रख लईं गुलाब चाहे मोड़ देईं आदि गाकर पंडाल में मौजूद युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया.