हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सूरजमणि की शहनाई से नलवाड़ मेले का आगाज, पंजाबी गायक दिलप्रीत ढिल्लो ने जीता सभी का दिल

राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी स्टार गायक दिलप्रीत ढिल्लो के धमाकेदार पंजाबी गीतों के नाम रही. दिलप्रीत ढिल्लो ने एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर पंडाल में मौजूद लोगों खूब मनोरंजन किया.

By

Published : Mar 22, 2019, 11:27 PM IST

दिलप्रीत ढिल्लो

मंडी: राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले की पहली सांस्कृतिक संध्या पंजाबी स्टार गायक दिलप्रीत ढिल्लो के धमाकेदार पंजाबी गीतों के नाम रही. दिलप्रीत ढिल्लो ने एक के बाद एक पंजाबी गाने गाकर पंडाल में मौजूद लोगों खूब मनोरंजन किया. सांस्कृतिक संध्या में बतौर मुख्यातिथि शुभाजित मलिक चौधरी जीएम एनटीपीसी और वरिष्ठ अतिथि चीफ इंजीनियर बीबीएमबी सुंदरनगर गुलाब सिंह नरवाल ने शिरकत की.

दिलप्रीत ढिल्लो
मुख्यातिथि ने दीप प्रज्ज्वलित कर संध्या की शुरूआत की. इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष व एसडीएम सुंदरनगर अमित कुमार शर्मा ने मुख्यातिथि को शॉल व टोपी और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया. इससे पहले सांस्कृतिक संध्या का आगाज शहनाई वादक सूरजमणि की शहनाई की मधुर धुन के साथ किया गया.
पंजाबी गायक

कार्यक्रम में टीवी रियलिटी शो सारेगामापा फेम सुनील कुमार और बिलासपुर के वॉयस ऑफ पंजाब गौरव कौंडल ने सांस्कृतिक संध्या में रंग जमाया. नलवाड़ मेला की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में आखिरी प्रस्तुति देने आए गायक दिलप्रीत ढिल्लो ने अपने सुपरहिट गाने पिक्का, तेरे वीच मैं बोलदा, यारां दा ग्रुप, पावें रख लईं गुलाब चाहे मोड़ देईं आदि गाकर पंडाल में मौजूद युवाओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details