मंडी:जिला के सरकाघाट उपमंडल के बड़ा समाहल गांव में बुजुर्ग महिला राजदेई के साथ क्रूरता मामले की जांच पूरी करके पुलिस ने चालान कोर्ट में पेश कर दिया है. वहीं, रिटायर्ड टीचर जय गोपाल द्वारा दायर करवाई गई एफआईआर की जांच भी पुलिस ने पूरी कर दी है और उसका चालान भी कोर्ट में पेश कर दिया गया है.
अब इस सारे मामले की सुनवाई कोर्ट में होगी और वहीं से ही आरोपियों की सजा तय की जाएगी. सभी 25 आरोपियों को अदालत ने जमानत पर रिहा कर दिया है, लेकिन यह जमानत शर्तों के आधार पर दी गई है. जब तक कोर्ट के अगले आदेश नहीं आते तब तक आरोपियों को गांव से 5 किमी दूर रहने का फरमान सुनाया गया है. एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग राजदेई और जय गोपाल द्वारा दायर करवाई गई एफआईआर के आधार पर मामले की जांच करके चालान कोर्ट में पेश कर दिया गया है और आरोपी कोर्ट से सशर्त जमानत पर रिहा हैं.