हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांढापतन ब्रिज के पास ब्यास नदी में डूबा CRPF का जवान, तलाश में जुटा दल - CRPF personnel drowned in Beas river

कांढापतन ब्रिज के पास सीआरपीएफ के जवान डूबने की सूचना है. जिसकी तलाश में स्थानीय लोग व पुलिस दल जुटा हुआ है. जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ का एक जवान सोमवार करीब तीन बजे एक अन्य साथी के साथ धर्मपुर से अपनी पत्नी को लेने नेरी कोटला गांव जा रहा था. कांढापतन पुल के समीप पहुंचने पर दोनों शौच के लिए ब्यास नदी किनारे चले गए. जहां जवान पवन कुमार का पांव फिसलने से वह ब्यास नदी में गिर गया. वहीं, साथ गए व्यक्ति ने घटना की सूचना आसपास के लोगों व परिजनों को दी.

CRPF personnel drowned in Beas river, ब्यास नदी में डूबा सीआरपीएफ का जवान
फोटो.

By

Published : Apr 26, 2021, 10:24 PM IST

धर्मपुर:उपमंडल के कांढापतन ब्रिज के पास सीआरपीएफ के जवान डूबने की सूचना है. जिसकी तलाश में स्थानीय लोग व पुलिस दल जुटा हुआ है. सोमवार देर शाम तक जवान का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.

जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ का एक जवान सोमवार करीब तीन बजे एक अन्य साथी के साथ धर्मपुर से अपनी पत्नी को लेने नेरी कोटला गांव जा रहा था. जो जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र में पड़ता है.

फोटो.

शौच के लिए ब्यास नदी किनारे गए थे

कांढापतन पुल के समीप पहुंचने पर दोनों शौच के लिए ब्यास नदी किनारे चले गए. जहां जवान पवन कुमार का पांव फिसलने से वह ब्यास नदी में गिर गया. वहीं, साथ गए व्यक्ति ने घटना की सूचना आसपास के लोगों व परिजनों को दी.

देर शाम तक जवान का कोई सुराग नहीं लगा

सूचना मिलते ही धर्मपुर पुलिस दल थाना प्रभारी कुलदीप पटियाल की अगुआई में घटना स्थल पर पहुंचा. वहीं, घटना स्थल पर सैकड़ों लोग बचाव कार्य में जुटे रहे. देर शाम तक जवान का कोई सुराग नहीं लगा.

स्थानीय प्रशासन ने जवान की तलाश के लिए गोताखोर की टीम बुलाई है. जो मंगलवार सुबह तक यहां पहुंच जाएगी. एसडीएम धर्मपुर सुनील वर्मा ने घटना की पुलिस करते हुए बताया कि गोतोखोरी की बुला ली है. जवान की ब्यास नदी में तलाश की जा रही है. एसएचओ धर्मपुर कुलदीप पटियाल का कहना है कि पुलिस ने मामला दर्ज कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें-हनुमान जयंती: मंगल के दिन भक्तों का मंगल करेंगे अंजनीपुत्र हनुमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details