हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

महाशिवरात्रि पर मंदिरों में श्रद्धालुओं का लगा तांता, बम-बम भोले के नारों से गूंजे शहर के शिवालय - महाशिवरात्रि मंडी

प्राचीन शिव मंदिर में सुबह 3 बजे से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है. शिवरात्रि के मौके पर काफी संख्या श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. मंडी प्रशासन और विभिन्न मंदिरों की कमेटियों ने शिवरात्री को लेकर पुख्ता इंतजाम किए हैं.

भगवान शिव
भगवान शिव

By

Published : Mar 11, 2021, 10:26 AM IST

Updated : Mar 11, 2021, 10:35 AM IST

सुंदरनगर: देश सहित प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसको लेकर जिला मंडी में भी प्रशासन और विभिन्न मंदिरों की कमेटियों के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. कोरोनाकाल के दौरान महाशिवरात्रि के पर्व को मनाना प्रशासन के लिए भी एक चुनौती का विषय है.

शिव मंदिर में भक्तों की भीड़

वहीं, मंडी जिला के प्राचीन शिव मंदिर महादेव में सुबह 3 बजे से ही भक्तों का तांता लग गया है और लंबी-लंबी कतारों में लोग खड़े होकर देवों के देव महादेव के दर्शन करने को आतुर हैं. बता दें कि पांडवकालीन से ही यहां महादेव का मंदिर है और इसका निर्माण एक ही रात में पांडवों के द्वारा अपने अज्ञातवास के दौरान किया गया था. इस अवसर पर भक्तों में भगवान शिव के लिए आस्था देखी जा रही है.

वीडियो

प्रशासन की तैयारी पूरी

प्रशासन ने महोत्सव में आने वाले लोगों से कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हर समय मास्क पहने रखने की अपील की है. कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन करवाने के लिए पर्याप्त पुलिस जवान तैनात किए गए हैं. समझाने के बावजूद कोविड-19 नियमों की अवहलेना करने वालों के चालान भी काटे जाएंगे. शिवरात्रि महोत्सव का सफल आयोजन हम सबकी साझी जिम्मेदारी है. उन्होंने मेले को सफल बनाने के लिए मंडी जिला के लोगों से सहयोग की अपील की है.

ये भी पढ़ें:पर्यटकों की पहली पसंद बनी अटल टनल, अब तक 5 लाख लोग कर चुके हैं दीदार

ये भी पढ़ेंः-छोटी काशी मंडी पधारे बड़ा देव कमरुनाग, 7 दिनों तक टारना माता मंदिर में रहेंगे विराजमान

Last Updated : Mar 11, 2021, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details