सुंदरनगर: देश सहित प्रदेश में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. इसको लेकर जिला मंडी में भी प्रशासन और विभिन्न मंदिरों की कमेटियों के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया है. कोरोनाकाल के दौरान महाशिवरात्रि के पर्व को मनाना प्रशासन के लिए भी एक चुनौती का विषय है.
शिव मंदिर में भक्तों की भीड़
वहीं, मंडी जिला के प्राचीन शिव मंदिर महादेव में सुबह 3 बजे से ही भक्तों का तांता लग गया है और लंबी-लंबी कतारों में लोग खड़े होकर देवों के देव महादेव के दर्शन करने को आतुर हैं. बता दें कि पांडवकालीन से ही यहां महादेव का मंदिर है और इसका निर्माण एक ही रात में पांडवों के द्वारा अपने अज्ञातवास के दौरान किया गया था. इस अवसर पर भक्तों में भगवान शिव के लिए आस्था देखी जा रही है.