हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सरकाघाट: शिवालयों में गूंजे हर-हर महादेव के जयकारे - mandi latest news

महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर सरकाघाट में भगवान‌ शिव के दर्शनों के लिए दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा. मंदिर में भक्तों के लिए खीर का भंडार भी लगाया गया. इसके अलावा भोलेनाथ के भजनों से मंदिर का माहौल भक्तिमय बना रहा.

Devotees visited Lord Shiva at the Shiva temple Sarkaghat on Mahashivaratri festival
फोटो

By

Published : Mar 11, 2021, 2:20 PM IST

Updated : Mar 11, 2021, 2:26 PM IST

सरकाघाट/मंडी : महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर सरकाघाट में भगवान‌ शिव के दर्शनों के लिए दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह 4 बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया भक्तों की भीड़ बढ़ती गई. इस दौरान शिवभक्तों के द्वारा शिवलिंग पर दूध, मक्खन, दही, बेलपत्र, भांग आदि चढ़ाया गया.

‌शिव महापुराण कथा महोत्सव

मंदिर में भक्तों के लिए खीर का भंडारा भी लगाया गया. इसके अलावा भोलेनाथ के भजनों से मंदिर का माहौल भक्तिमय बना रहा. मंदिर का आंगन दिनभर श्रद्धालुओं से भरा रहा. मंदिर में 2 मार्च से ही‌ ‌शिव महापुराण कथा महोत्सव भी चल रहा है. इसका समापन शुक्रवार को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा.

वीडियो रिर्पोट

शिवालयों में भक्तों की भीड़

शिव महापुराण कथा का अमृतपान मंडप वाले पंडित संतोश शर्मा के द्वारा किया जा रहा है. संयोजक श्री मंहत लक्ष्मीनारायण गिरी ने बताया कि हर साल की भांती इस साल भी मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा-भाव के साथ मनाया गया. शिव महापुराण कथा की पूर्ण आहुति के बाद शुक्रवार को होने जा रहे भंडारे में सभी आमंत्रित हैं. सरकाघाट के अन्य शिवालयों बलद्वाड़ा का कौहणी मंदिर, मठ मंदिर, रिस्सा स्थित मंदिर सहित सभी मंदिरों में दिनभर भक्तों की आमद रही. सभी शिवालय भक्तों से भरे हुए दिखाई दिए.

ये भी पढ़े:-एशिया के सबसे ऊंचे शिव मंदिर जटोली में महाशिवरात्रि की धूम, श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी

Last Updated : Mar 11, 2021, 2:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details