सरकाघाट/मंडी : महाशिवरात्रि पर्व पर शिव मंदिर सरकाघाट में भगवान शिव के दर्शनों के लिए दिनभर भक्तों का तांता लगा रहा. सुबह 4 बजे से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. जैसे-जैसे दिन बढ़ता गया भक्तों की भीड़ बढ़ती गई. इस दौरान शिवभक्तों के द्वारा शिवलिंग पर दूध, मक्खन, दही, बेलपत्र, भांग आदि चढ़ाया गया.
शिव महापुराण कथा महोत्सव
मंदिर में भक्तों के लिए खीर का भंडारा भी लगाया गया. इसके अलावा भोलेनाथ के भजनों से मंदिर का माहौल भक्तिमय बना रहा. मंदिर का आंगन दिनभर श्रद्धालुओं से भरा रहा. मंदिर में 2 मार्च से ही शिव महापुराण कथा महोत्सव भी चल रहा है. इसका समापन शुक्रवार को विशाल भंडारे के साथ किया जाएगा.