मंडी/धर्मपुर: एक ओर लोग कोरोना वायरस के कारण खौफ में हैं, वहीं दूसरी ओर प्रदेश के कई हिस्सों में हुई भारी बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दी है. भारी बारिश होने के कारण किसानों की चिंता बढ़ती जा रही है. बारिश की चपेट में आलू, गेहूं और सरसों की फसलों के अलावा सब्जियां भी आ गई हैं. इन दिनों गेहूं की कटाई का काम चला हुआ है. बारिश होने से गेहूं की सारी फसल खराब हो गई है.
बारिश और तेज हवाओं के चलते गेहूं की फसल खेतों में पसर गई है, जिससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. खून पसीने से तैयार की गई फसल की बर्बादी ने किसानों की कमर तोड़ दी है. वहीं, किसानों का कहना है कि इस बार गेहूं की बम्पर फसल है और इस बेमौसमी बारिश ने ने किसानों की नींद उड़ा कर रख दी है.