करसोग:जिला मंडी में करसोग के तहत हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के चुराग स्थित होलसेल गोदाम अंतर्गत डिपुओं में सस्ते राशन का संकट पैदा हो गया है. यहां हजारों उपभोक्ताओं को फरवरी माह में आटा और दालों का कोटा नहीं मिला है. यही नहीं होलसेल गोदाम में समय पर राशन उपलब्ध न होने से उपभोक्ताओं को शिवरात्रि में भी बाजार से महंगे दामों पर राशन खरीदना पड़ा.
500 क्विंटल आटे की जरूरत, मिला 200 क्विंटल:हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम के चुराग स्थित होलसेल गोदाम के अंतर्गत कई डिपुओं को सप्लाई भेजने के लिए करीब 500 क्विंटल आटे की जरूरत है, लेकिन होलसेल गोदाम को अभी 200 क्विंटल आटा ही भेजा गया है. ऐसे में अभी भी 300 क्विंटल आटे की और कमी है. इसी तरह से कई डिपुओं में अभी तक उपभोक्ताओं को दालें भी नहीं मिली है.
फरवरी महीना समाप्त होने में अब 8 दिन शेष:प्रदेश सरकार भले ही महीने के पहले सप्ताह में उपभोक्ताओं को सस्ता राशन उपलब्ध करने का दावा करती हो, लेकिन चुराग होलसेल गोदाम के तहत अभी भी 13 डिपुओं में उपभोक्ताओं को आटा नहीं मिला है. इसी तरह से 6 से अधिक डिपुओं में लोगों को दालें भी नहीं दी गई हैं. वहीं, फरवरी महीना बीतने में अब 8 दिन शेष रह गए हैं. चुराग होलसेल गोदाम के तहत 29 डिपो आते हैं.