हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Mandi Disaster: नेरन मिडिल स्कूल में आई दरारें, रसोई घर में छात्रों की चल रही क्लास‍! - Landslide in Mandi

हिमाचल प्रदेश में बीते कई दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश और भूस्खलन से उपमंडल कोटली के मिडिल स्कूल नेरन में दरारें आई हैं. जिससे बाद भवन को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. वहीं, बच्चों को स्कूल के रसोईघर के साथ वाले भवन में पढ़ाया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर... (cracks inneran middle school mandi)

cracks in neran middle school mandi
भूस्खलन के चपेट में आया नेरन मिडिल स्कूल

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 5:28 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 7:08 PM IST

नेरन मिडिल स्कूल में आई दरारें

मंडी: भारी बारिश के कारण मंडी जिले के उपमंडल कोटली का मिडिल स्कूल नेरन भूस्खलन के खतरे की जद में आ गया है. भवन और उसके आसपास की सारी जमीनें दरक चुकी हैं, जिससे एक से डेढ़ फुट चौड़ी दरारें आ गई हैं. भवन के पीछे जमीन पर भी बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी है. बताया जा रहा है कि यह दरारें शनिवार को देखी गई थी, जिसके बाद से इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई. वहीं, स्थानीय ग्राम पंचायत और पटवारी ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेकर बच्चों को सुरक्षित रखने का निर्णय लिया.

दरअसल, अभी बच्चों को स्कूल के रसोईघर के साथ वाले भवन में पढ़ाया जा रहा है, जो अभी तक सुरक्षित है. जबकि बाकी दोमंजिला भवन को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. स्कूल में तैनात अध्यापिकाओं ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है. बच्चों को पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है. वर्तमान समय में स्कूल में 36 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.

ग्राम पंचायत तरनोह की प्रधान अनामिका ठाकुर ने बताया कि उन्हें जब सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंची और बच्चों के सुरक्षित जगह बैठने का इंतजाम किया. उप प्रधान दीप कुमार शर्मा ने बताया कि स्कूल के साथ-साथ क्षेत्र के अन्य घरों और जल शक्ति विभाग के टैंक पर भी खतरा मंडराया है. इस खतरे को रोकने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है.

प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक अमर नाथ राणा ने बताया कि उन्होंने विभाग की एक टीम को मौके पर जाकर सारी स्थिति का जायजा लेने के निर्देश दे दिए हैं. अभी बच्चों को सुरक्षित रखा गया है. भविष्य में यहां पर क्या कुछ किया जा सकता है, इसपर मौके पर जाने वाली टीम की तरफ से आने वाली रिपोर्ट के आधार पर निर्णय लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Mandi Disaster: विकास के नाम पर 'विनाश' का मॉडल बन रही देवभूमि हिमाचल प्रदेश, मंडी के कई मकानों में पड़ी दरारें

Last Updated : Aug 28, 2023, 7:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details