मंडी: भारी बारिश के कारण मंडी जिले के उपमंडल कोटली का मिडिल स्कूल नेरन भूस्खलन के खतरे की जद में आ गया है. भवन और उसके आसपास की सारी जमीनें दरक चुकी हैं, जिससे एक से डेढ़ फुट चौड़ी दरारें आ गई हैं. भवन के पीछे जमीन पर भी बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी है. बताया जा रहा है कि यह दरारें शनिवार को देखी गई थी, जिसके बाद से इसकी सूचना आला अधिकारियों को दी गई. वहीं, स्थानीय ग्राम पंचायत और पटवारी ने मौके पर आकर स्थिति का जायजा लेकर बच्चों को सुरक्षित रखने का निर्णय लिया.
दरअसल, अभी बच्चों को स्कूल के रसोईघर के साथ वाले भवन में पढ़ाया जा रहा है, जो अभी तक सुरक्षित है. जबकि बाकी दोमंजिला भवन को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है. स्कूल में तैनात अध्यापिकाओं ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना उच्चाधिकारियों को दे दी है. बच्चों को पूरी तरह से सुरक्षित रखा गया है. वर्तमान समय में स्कूल में 36 बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं.