हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मनोरंजन के मंच पर धर्म और जातिवाद को बीच में ना लेकर आए भाजपा: सुंदर सिंह ठाकुर - mandi shivaratri fair

साबरी ब्रदर के द्वारा पेश की गई कव्वाली 'अल्लाह हू' पर मचे बवाल के बाद भाजपा कांग्रेस आमने सामने हो गई है. कुल्लू के विधायक व सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने भाजपा के द्वारा की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने जो टिप्पणी की है वह उनकी संकीर्ण मानसिकता है.

controversy on sabri brothers qawwali
सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर

By

Published : Feb 22, 2023, 5:53 PM IST

सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर

मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या मेन साबरी ब्रदर के द्वारा पेश की गई कव्वाली 'अल्लाह हू' पर मचे बवाल के बाद भाजपा कांग्रेस आमने सामने हो गई है. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की मध्य जलेब में शिरकत करने पहुंचे CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने बीजेपी के द्वारा की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने जो टिप्पणी की है वह उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐसे मंचों पर केवल मनोरंजन को ही देखा जाना चाहिए ना कि धर्म जातिवाद को बीच में लाना चाहिए. ऐसे में मंच पर कोई अपनी प्रस्तुति दे रहा हो तो इस बात को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.

CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी में देवमई नजारा देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के भयानक मंजर से निकल कर इस तरह के आयोजन देखने को मिल रहे हैं. देवी देवता के आशीर्वाद से कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश की सत्ता में वापसी हुई है और प्रदेश सरकार अब व्यवस्था परिवर्तन के इरादे से आगे बढ़ रही है. वहीं, उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शिवरात्रि महोत्सव की भी बधाई दी.

इसके बाद CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने राज माधव राय मंदिर में जाकर विधिवत पूजा अर्चना की और उपरांत अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की मध्य जलेब में भाग लिया. जलेब राज माधव राय मंदिर से लेकर पड्डल मैदान तक गई. जिसमें सैकड़ों देवी-देवताओं ने हजारों देवलुओं के साथ भाग लिया. बता दें कि इस दौरान देवी देवताओं के दर्शनों के लिए हजारों श्रद्धालु भी जनपद में पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें-साबरी ब्रदर्स की गाई गई कव्वाली विवाद पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कही ये बात...

ये भी पढ़ें-हिमाचल: शिवरात्रि महोत्सव में साबरी ब्रदर्स की 'अल्लाह हू' कव्वाली पर छिड़ा विवाद, BJP ने कहा- 'हिंदुओं से माफी मांगे कांग्रेस सरकार'

ABOUT THE AUTHOR

...view details