मंडी: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या मेन साबरी ब्रदर के द्वारा पेश की गई कव्वाली 'अल्लाह हू' पर मचे बवाल के बाद भाजपा कांग्रेस आमने सामने हो गई है. अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव की मध्य जलेब में शिरकत करने पहुंचे CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने बीजेपी के द्वारा की गई टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि भाजपा ने जो टिप्पणी की है वह उनकी संकीर्ण मानसिकता को दर्शाता है. सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि ऐसे मंचों पर केवल मनोरंजन को ही देखा जाना चाहिए ना कि धर्म जातिवाद को बीच में लाना चाहिए. ऐसे में मंच पर कोई अपनी प्रस्तुति दे रहा हो तो इस बात को मुद्दा नहीं बनाना चाहिए.
CPS सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव के दौरान मंडी में देवमई नजारा देखने को मिल रहा है. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के भयानक मंजर से निकल कर इस तरह के आयोजन देखने को मिल रहे हैं. देवी देवता के आशीर्वाद से कांग्रेस की हिमाचल प्रदेश की सत्ता में वापसी हुई है और प्रदेश सरकार अब व्यवस्था परिवर्तन के इरादे से आगे बढ़ रही है. वहीं, उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शिवरात्रि महोत्सव की भी बधाई दी.