सरकाघाट/मंडी: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने सरकाघाट बाजार में धरना प्रदर्शन किया. उन्होंने पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और डिपुओं में मिलने वाले राशन की कीमतों में की गई वृद्धि के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. बाद में माकपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने एसडीएम के माध्यम से केंद्र सरकार को ज्ञापन सौंपा.
सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आंदोलन
धरना प्रदर्शन का नेतृत्व पार्टी के सचिव और पूर्व जिला परिषद सदस्य भूपेंद्र सिंह, रणताज राणा, दिनेश काकू, मेहर सिंह, टेक सिंह, शम्भू राम आदि ने किया. इन नेताओं ने कहा कि अगर जल्द महंगाई पर अंकुश नहीं लगा तो माकपा अन्य विपक्षी दलों के साथ मिलकर सरकार की इन जनविरोधी नीतियों के खिलाफ उग्र आंदोलन करेगी. उन्होंने कहा कि 17 मार्च को विधानसभा का शिमला में घेराव किया जाएगा. इस मौके पर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें महंगाई रोकने में पूरी तरह फेल हो चुकी हैं. आम जनता महंगाई से बुरी तरह त्रस्त है, लेकिन ये सरकारें देश के उद्योगपतियों व तेल कंपनियों को फायदा देने के लिए ही नीतियां बना रही हैं.
सरकार ने जनता को तेल कंपनियों के आगे रखा गिरवी