मंडी/जोगिंद्रनगर:उत्तर प्रदेश के हाथरस में युवती की मौत और रात के अंधेरे में अंतिम संस्कार को लेकर मंडी के जोगिंद्रनगर में कैंडल मार्च निकालकर जोरदार धरना प्रदर्शन किया गया.
माकपा नेता कुशाल भारद्वाज की अगुवाई में चैंतड़ा में महिलाओं ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए रोष प्रकट किया. सड़क पर रोष रैली निकाली गई और देर शाम कैंडल मार्च निकाल कर हाथरस में हुए इस जघन्य अपराध के दोषियों को फांसी देने की मांग की.
कुशाल भारद्वाज ने हाथरस में हुई घटना पर उत्तर प्रदेश सरकार और वहां की कानून व्यवस्था को कटघरे में लेते हुए कहा कि बीजेपी शासित राज्य में पटरी से नीचे उतरी कानून व्यवस्था महिलाओं की सुरक्षा के लिए जानलेवा साबित हो रही है. महिलाओं के खिलाफ अपराध उत्तर प्रदेश में आम हो चुके हैं.