करसोग: जिला मंडी के करसोग जबेहल गांव में शनिवार तड़के करीब 6 बजे एक गौशाला में आग लग गई. आगजनी की इस घटना में गौशाला जलकर राख हो गई. इस हादसे में पीड़ित परिवार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है.
करसोग में गोशाला में लगी आग, मशक्कत के बाद पशुधन को बचाया गया सुरक्षित - करसोग न्यूज
करसोग के जबेहल गांव में एक गोशाला आग की भेंट चढ़ गई. इस हादसे में पीड़ित परिवार को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा है. इस गौशाला में 1200 पुले घास, दो रोल आधे इंच प्लास्टिक पाइप व एक 3 इंच का पोल रखा हुआ था, जो आग की भीषण लपटों की चपेट में आ गया.
बताया जा रहा है कि टीन की चादर से बनी इस गौशाला में घास रखा हुआ था, जो आग की भीषण लपटों की चपेट में आ गया. गौशाला में रखे गए घास की वजह से आग इतनी तेजी से फैली की लोगों को सामान बचाने तक का भी मौका नहीं मिला. हालांकि गौशाला में पशुधन को बड़ी मशक्कत के बाद बचा लिया गया.
आगजनी की इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है. तहसीलदार राजेन्द्र ठाकुर ने बताया कि हल्का पटवारी को आग से हुए नुकसान की रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि नियमानुसार जो भी संभव होगा उसके मुताबिक पीड़ित की सहायता का पूरा प्रयास किया जाएगा.