सुंदरनगर/मंडी: सुंदरनगर के पुंघ में स्थित कल्याण गौ सदन (Cow sanctuary will be built in sundernagar) में गुरुवार को विधायक राकेश जम्वाल ने करीब 17 लाख रुपए से बनाए जाने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया. इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने की. इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि बेसहारा बैलों व गायों के लिए सुंदरनगर में गौ सेंचुरी बनाई जाएगी. इसके लिए प्रशासन व राजस्व विभाग भूमि देख रहा है. भूमि फाइनल होते ही शीघ्र गौ सेंचुरी स्थापित कर दी जाएगी.
राकेश जम्वाल ने कहा कि इस क्षेत्र में बेसहारा घूम रहे बैलों और गायों को इस प्रस्तावित गौ सेंचुरी (Cow sanctuary in himachal) में आश्रय दिया जाएगा. उन्होंने कहा सुंदरनगर का गौसदन प्रदेश में एक मॉडल गाैसदन है, जो गत 17 वर्ष से गौवंश की सेवा करते गायों के भरण पोषण करने का कार्य कर रहा है. इस गौ सदन में इस समय 200 से अधिक गाय हैं और इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए करीब 17 लाख रुपए से एक अतिरिक्त भवन निर्मित किया जा रहा है.