हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुंदरनगर में बनेगी गौ सेंचुरी, गायों की सेवा को लेकर विधायक राकेश जम्वाल ने कही बड़ी बात - Cow sanctuary will be built in sundernagar

विधायक राकेश जम्वाल ने सुंदरनगर के पुंघ में करीब 17 लाख रुपए से बनाए जाने वाले गौ सदन के अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया. राकेश जम्वाल ने कहा कि इस क्षेत्र में बेसहारा घूम रहे बैलों और गायों को इस प्रस्तावित गौ सेंचुरी (Cow sanctuary in himachal) में आश्रय दिया जाएगा.

Cow sanctuary will be built in sundernagar
सुंदरनगर में बनेगी गौ सेंचुरी

By

Published : Feb 17, 2022, 8:37 PM IST

सुंदरनगर/मंडी: सुंदरनगर के पुंघ में स्थित कल्याण गौ सदन (Cow sanctuary will be built in sundernagar) में गुरुवार को विधायक राकेश जम्वाल ने करीब 17 लाख रुपए से बनाए जाने वाले अतिरिक्त भवन का शिलान्यास किया. इस समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने की. इस अवसर पर विधायक राकेश जम्वाल ने कहा कि बेसहारा बैलों व गायों के लिए सुंदरनगर में गौ सेंचुरी बनाई जाएगी. इसके लिए प्रशासन व राजस्व विभाग भूमि देख रहा है. भूमि फाइनल होते ही शीघ्र गौ सेंचुरी स्थापित कर दी जाएगी.

राकेश जम्वाल ने कहा कि इस क्षेत्र में बेसहारा घूम रहे बैलों और गायों को इस प्रस्तावित गौ सेंचुरी (Cow sanctuary in himachal) में आश्रय दिया जाएगा. उन्होंने कहा सुंदरनगर का गौसदन प्रदेश में एक मॉडल गाैसदन है, जो गत 17 वर्ष से गौवंश की सेवा करते गायों के भरण पोषण करने का कार्य कर रहा है. इस गौ सदन में इस समय 200 से अधिक गाय हैं और इसकी क्षमता बढ़ाने के लिए करीब 17 लाख रुपए से एक अतिरिक्त भवन निर्मित किया जा रहा है.

राकेश जम्वाल ने विधायक निधि से गौसदन के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इसी अवसर पर हिमाचल गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष अशोक शर्मा ने अपनी तरफ से गौसदन काे 31 हजार रुपए देने के साथ हर संभव मदद का आश्वासन दिया. इस अवसर पर कई लोगों को सम्मानित भी किया गया. समारोह में गौसदन में प्रधान तिलक राज शर्मा, सरंक्षक नरेंद्र गोयल, एस.डी.एम. धर्मेश रामोत्रा, बी.डी.ओ. सुरेंद्र शर्मा, नगर परिषद अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा, पार्षद नरेश वर्मा के साथ भाजपा महिला मोर्चा नेत्री पूजा वालिया भी मौजूद रहीं.

ये भी पढ़ें:राइडर खत्म करने की मांग को लेकर सचिवालय पहुंचे कर्मचारी, 28 फरवरी तक स्थिति स्पष्ट करे सरकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details