हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

मंडीः विजय स्कूल में फिर शुरू होगा कोविड टीकाकरण केंद्र, 30 अप्रैल से मिलेगी सुविधा - Mandi latest news

मंडी शहर में कोरोना टीकाकरण कार्य अब फिर से विजय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल में 30 अप्रैल से टीकाकरण केंद्र शुरू हो जाएगा. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कहा कि 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों की संख्या अधिक है. ऐसे में टीकाकरण केंद्रों पर बिना पंजीकरण पहुंचने से भीड़ जुटने का खतरा है. इसी को देखते टीकाकरण केंद्र को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी से विजय स्कूल शिफ्ट करने का निर्णय लिया है.

covid Vaccine Center Starts at Vijay Senior Secondary School of Mandi
फोटो

By

Published : Apr 29, 2021, 2:03 PM IST

मंडीःशहर में कोरोना टीकाकरण कार्य अब फिर से विजय वरिष्ठ माध्यमिक छात्र स्कूल में 30 अप्रैल से टीकाकरण केंद्र शुरू हो जाएगा. जिला प्रशासन ने टीकाकरण के दौरान बेहतर जन-प्रबंधन के लिए कोरोना टीकाकरण केंद्र को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी से विजय स्कूल शिफ्ट करने का निर्णय लिया है. उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर ने कोविड टीकाकरण जिला टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को इसे लेकर व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

बता दें कि पूर्व में भी कोविड टीकाकरण केंद्र विजय स्कूल में स्थापित था, जिसे क्षेत्रीय अस्पताल मंडी को स्थानांतरित किया गया था. बेहतर जन-प्रबंधन के लिए अब इसे पुनः विजय स्कूल मंडी में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया है. उपायुक्त ने कहा कि 1 मई से 18 साल से अधिक आयु के व्यक्तियों के टीकाकरण का कार्य आरंभ होना है. इस आयु वर्ग में लोगों की संख्या अधिक है, ऐसे में क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में भीड़ बढ़ने की आशंका है. इस समस्या के समाधान के लिए कोविड टीकाकरण केंद्र को पुनः विजय स्कूल में स्थापित किया गया है. ये पर्याप्त रूप से खुली जगह है और पहले भी यहां टीकाकरण कार्य सफलतापूर्वक किया जा चुका है.

18 से 44 साल वालों के लिए पूर्व पंजीकरण अनिवार्य

उपायुक्त ने कहा कि 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों के लिए टीकाकरण से पूर्व पंजीकरण अनिवार्य है. बिना पंजीकरण के टीकाकरण नहीं होगा. उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग में लोगों की संख्या अधिक है. ऐसे में टीकाकरण केंद्रों पर बिना पंजीकरण पहुंचने से भीड़ जुटने का खतरा है. टीकाकरण स्थलों पर भी मौके पर पंजीकरण सुविधा नहीं दी जाएगी, ताकि लंबी कतारें लगने की आशंका को टाला जा सके. उन्होंने 18 से 44 साल आयु वर्ग के लोगों से आग्रह किया कि वे कोविन पोर्टल अथवा आरोग्य सेतु ऐप पर पंजीकरण करवा लें.

मंडी में अभी प्राइवेट अस्पतालों में नहीं लगेंगे कोरोना रोधी टीके

उपायुक्त ने बताया कि मंडी जिला में अभी किसी भी प्राइवेट अस्पताल ने अपने यहां कोरोना टीकाकरण करने को लेकर आवेदन नहीं किया है. भविष्य में ऐसे किसी आवेदन पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी मंडी वहां उपलब्ध व्यवस्थाओं का जायजा लेकर तय मानकों के अनुरूप अनुमति देने को लेकर निर्णय लेंगे. बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. देवेंद्र शर्मा ने बताया कि जिला में कोरोना टीकाकरण कार्य सफलतापूर्वक चल रहा है. अभी तक 2.59 लाख से अधिक डोज लगाई जा चुकी हैं.

ये भी पढ़ेंः-देवता वीरनाथ ने दिया जगती करने का निर्देश, साधारण तरीके से मनाया जा रहा पीपल मेला

ABOUT THE AUTHOR

...view details