हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पीएचसी चंदैश में अब तक शुरू नहीं हुई कोरोना वैक्सीनेशन, लोगों ने जताई नाराजगी - कोरोना वायरस

चंदैश पीएचसी में अभी तक कोरोना वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाई है. इस पीएचसी के अधीन ग्राम पंचायत गाहर, समसोह और गैहरा की सात हजारकी आबादी आती है, जिन्हें अब तक घर द्वार पर कोरोना टीकाकरण की सुविधा नहीं मिल पाई ‌है.

कोरोना वैक्सीनेशन
फोटो

By

Published : Apr 22, 2021, 3:05 PM IST

सरकाघाट: कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच भीउपमंडल सरकाघाट के तहत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदैश में अब तक कोरोना वैक्सीनेशन शुरू नहीं हो पाई है. आखिर इसी पीएचसी से ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है, जबक‌ि बाकी सभी पीएचसी में सैकड़ों लोगों का टीकाकरण हो चुका है.

चंदैश पीएचसी के अधीन ग्राम पंचायत गाहर, समसोह और गैहरा की सात हजारकी आबादी आती है, जिन्हें अब तक घर द्वार पर टीकाकरण की सुविधा नहीं मिल पाई ‌है. ऐसे में बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांग लोगों को कहीं दूसरी जगह पर टीकाकरण करवाना पड़ रहा है. स्थानीय लोगों ने एतराज जताते हुए कि सरकार उनके साथ ऐसा भेदभाव क्यों कर रही है.

टीकाकरण न होने से लोगों में भारी रोष

लोगों का कहना है कि इस पीएचसी में कार्यरत एकमात्र चिकित्सक को कोरोना ड्यूटी के लिए लगा दिया गया है, जिसके चलते लोगों को अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी इधर उधर भटकने को मजबूर होना पड़ रहा है. टीकाकरण न होने से लोगों में भारी रोष है.

लोगों ने सरकार को दी चेतावनी

लोगों ने स्वास्थ्य विभाग और सरकार से इस पीएचसी में तुरंत टीकाकरण शुरू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हाल ही में यहां पर कई कोरोना के मामले सामने आए हैं. संक्रमण अगर अधिक फैला तो इन पंचायतों की जनता सड़कों पर उतर कर विरोध के लिए मजबूर होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details