मंडी:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना 8 दिसंबर को जिला के सभी उपमंडल मुख्यालयों में की जाएगी. जिसके लिए जिला मंडी में 10 मतगणना केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. 26-करसोग के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविधालय करसोग के परीक्षा भवन में की जाएगी, जिसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं. 27- सुंदरनगर के 113 बूथों की मतगणना राजकीय बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर में, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं, 28-नाचन के 126 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय बासा के बहुउद्देशीय सभागार में की जायेगी, जिसके लिए 12 टेबल स्थापित किए गए हैं. (Himachal Assembly election 2022) (Mandi Assembly election 2022)
सराज के 145 बूथों की मतगणन थुनाग स्कूल में-29-सराज के 145 बूथों की मतगणना राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग में होगी, जिसके लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं. 30-द्रंग के 132 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय नारला में होगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं. 31-जोगिन्दरनगर के 131 बूथों की मतगणना राजकीय महाविद्यालय जोगिंदरनगर में होगी, जिसके लिए 10 टेबल स्थापित किए गए हैं. (Counting centers in Mandi District)
32-धर्मपुर के 107 बूथों की मतगणना- 32-धर्मपुर के 107 बूथों की मतगणना डॉ. राधाकृष्णन राजकीय महाविद्यालय धर्मपुर में होगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं. 33- मंडी के 111 बूथों की राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंडी की जाएगी, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं. 34-बल्ह के 105 बूथों की मतगणना लघु सचिवालय नेरचौक में होगी, जिसके लिए 14 टेबल स्थापित किए गए हैं. जबकि 35-सरकाघाट के 110 बूथों की मतगणना राजकीय महाविधालय सरकाघाट में की जाएगी, जिसके लिए 8 टेबल स्थापित किए गए हैं. (Mandi Assembly seat) (Mandi election result 2022)